मलबे से मिला 2.48 करोड़ नेपाली रकम
बैरगनिया : काठमांडू में सशस्त्र पुलिस बल की बचाव व राहत दल ने बालाजू स्थित एक बैंक के मलबे से 2.48 करोड़ रुपये बरामद किया है. डीएसपी अजय छतकुली ने बताया कि बालाजू के समीप बैंक ऑफ काठमांडू की शाखा थी जो गत दिन भूकंप में ध्वस्त हो गया था. बचाव व राहत दल ने […]
बैरगनिया : काठमांडू में सशस्त्र पुलिस बल की बचाव व राहत दल ने बालाजू स्थित एक बैंक के मलबे से 2.48 करोड़ रुपये बरामद किया है.
डीएसपी अजय छतकुली ने बताया कि बालाजू के समीप बैंक ऑफ काठमांडू की शाखा थी जो गत दिन भूकंप में ध्वस्त हो गया था.
बचाव व राहत दल ने मलबा हटाने के दौरान दो करोड़ 48 लाख 85 हजार 401 रुपया बरामद किया, जिसे बैंक अधिकारी के हवाले कर दिया गया है. मलबा हटाने के दल का नेतृत्व सशस्त्र पुलिस बल के निरीक्षक धीरेंद्र चंद कर रहे थे. टीम में सेना के भी जवान शामिल थे. बताया कि मलबे से 2879 अमेरिकी डॉलर के अलावा 71 भाट मिला है.
बता दें कि थाइलैंड की मुद्रा को भाट कहा जाता है.