Loading election data...

ताश के पत्तों की तरह ढह गये मकान

परसौनी : थाना क्षेत्र के मदनपुर पंचायत अंतर्गत एनएच-104 पर भटकी लड़की को ग्रामीणों ने कस्तूरबा विद्यालय ढ़ांगर पहुंचाया. विद्यालय की वार्डेन सह शिक्षिका मीरा कुमारी ने चाइल्ड लाइन को फोन कर उसके हवाले कर दिया. चाइल्ड लाइन से आयी टीम मेंबर विवेक राज व शिल्पी सिंह ने स्थानीय थाना में सनहा दर्ज कर अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 2:28 AM
परसौनी : थाना क्षेत्र के मदनपुर पंचायत अंतर्गत एनएच-104 पर भटकी लड़की को ग्रामीणों ने कस्तूरबा विद्यालय ढ़ांगर पहुंचाया. विद्यालय की वार्डेन सह शिक्षिका मीरा कुमारी ने चाइल्ड लाइन को फोन कर उसके हवाले कर दिया.
चाइल्ड लाइन से आयी टीम मेंबर विवेक राज व शिल्पी सिंह ने स्थानीय थाना में सनहा दर्ज कर अपने साथ बाल कल्याण समिति कार्यालय ले गये. टीम मेंबर ने बताया कि यह लड़की करीब 12 वर्ष की है.
इसका नाम पूजा एवं पिता का नाम राघवेंद्र झा, माता का नाम आरती देवी व गांव बेदौल है. पूछे जाने पर पूजा बताती है कि उसके माता-पिता को गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. तब से वह भटक रही है.

Next Article

Exit mobile version