तरियानी में मिनी गन फैक्टरी का खुलासा
तरियानी (शिवहर) : थाना पुलिस व एसएसबी जवानों ने थाना क्षेत्र के मुशहरी डेरा चौक पर छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्टरी का खुलासा किया. छापेमारी में दो देशी पिस्टल, तीन बड़ा अर्ध निर्मित पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो रिवाल्वर चेंबर, दो बैरल, दो ड्रील मशीन व मैकेनिकल सामान बरामद हुआ. एसपी शिव कुमार झा […]
तरियानी (शिवहर) : थाना पुलिस व एसएसबी जवानों ने थाना क्षेत्र के मुशहरी डेरा चौक पर छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्टरी का खुलासा किया. छापेमारी में दो देशी पिस्टल, तीन बड़ा अर्ध निर्मित पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो रिवाल्वर चेंबर, दो बैरल, दो ड्रील मशीन व मैकेनिकल सामान बरामद हुआ.
एसपी शिव कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तरियानी थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इसमें एसएसबी के इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार भी शामिल थे. बताया कि जमीन में एक बोरा गाड़ा हुआ था, जिसमें उक्त सामान रखा हुआ था. अवैध हथियार बनाने का काम गजेंद्र ठाकुर करता था. उसका भाई सोनू मदद करता था. सोनू को पकड़ लिया गया है.
गजेंद्र नक्सलियों व अपराधियों को सप्लाई करता था. इधर एसएसबी के कमांडेंट मधुकर अमिताभ व एसडीपीओ दीपक रंजन ने तरियानी थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की प्रशंसा की है. बताया कि थानाध्यक्ष के अलावा सहायक अवर निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह को पुरस्कृत किया जाएगा.