शिवहरः नगर थाना क्षेत्र के धोबाही गांव में शुक्रवार की रात सशस्त्र डकैतों ने स्वर्ण व्यवसायी राम बली साह के घर धावा बोल कर करीब छह लाख की संपत्ति लूट ली.
डकैतों ने गृहस्वामी के पिता को डंडा से पिटाई कर जख्मी कर दिया तथा दहशत पैदा करने के उद्देश्य से बम-विस्फोट किया. करीब एक घंटा तक उत्पात मचाने के बाद सभी डकैत भाग निकले. डकैतों की उम्र 18 से 20 वर्ष थी तथा सभी नकाबपोश थे. सूचना मिलने के बाद नगर थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन किया.
पुलिस छह संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, गृहस्वामी का परिवार रात में सो रहा था. इसी बीच एक दर्जन सशस्त्र डकैत राम बली साह के अलावा एक ही छत में अलग-अलग कमरों में रह रहे व्यवसायी के भाई राजकुमार साह, राधेश्याम साह तथा हरेराम साह की भी संपति लूट ली. बताया जाता है कि घर के मेन गेट से सभी डकैतों ने प्रवेश किया. राम बली साह की पत्नी गोविंदा देवी को कब्जे में लेकर उसके शरीर से आभूषण उतरवा लिए. उसके बाद भाईयों के कमरे में घुस कर परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया और उनसे भी लूटपाट किया.
परिजनों द्वारा विरोध करने पर डकैतों ने राम बली साह की पुत्री ज्योति कुमारी को अगवा करने तथा घर में आग लगा देने की धमकी दी. ग्रामीणों की माने तो पुलिस नियमित रूप से इस गांव में गश्त करती है. घटना के पूर्व भी पुलिस गश्ती दल ने शिवहर-दुम्मा पथ पर गश्ती किया था. किंतु गश्ती दल के लौटते ही टोह ले रहे अपराधी ने घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गृहस्वामी के बयान पर 10 से 12 अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.