Loading election data...

निदरेष पर नहीं होगी कार्रवाई : आइजी

शिवहर : आइजी पारस नाथ ने कहा कि न्याय की कभी अवहेलना नहीं होगी. हत्या के मामले में दोषी को बख्सा नहीं जायेगा. वही निदरेष पर कार्रवाई नहीं होगी. अतिथि भवन में बुधवार को बातचीत में कहा कि पुलिस हत्या में शामिल सही अपराधी की तलाश में है. अनुसंधान जारी है. शहर में पुलिस पिकेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 7:43 AM
शिवहर : आइजी पारस नाथ ने कहा कि न्याय की कभी अवहेलना नहीं होगी. हत्या के मामले में दोषी को बख्सा नहीं जायेगा. वही निदरेष पर कार्रवाई नहीं होगी. अतिथि भवन में बुधवार को बातचीत में कहा कि पुलिस हत्या में शामिल सही अपराधी की तलाश में है.
अनुसंधान जारी है. शहर में पुलिस पिकेट स्थापित करने के सवाल पर कहा कि फिलहाल संभव नहीं है. गश्ती अभियान को तेज कर दिया गया है. नगर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के मामले में एसपी निर्णय लेगें. अगर र्सिोस होगा तो इस पर एसपी विचार करेगें. कहा कि हत्या के मामले में नामजद अभियुक्तों के घर की कुर्की जब्ती की जायेगी.
मामलों की समीक्षा
इधर, समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में एक समीक्षा बैठक आईजी की अध्यक्षता हुई, जिसमें हत्या,रंगदारी समेत विभिन्न कांडो की समीक्षा की गयी और आवश्यक दिशा निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया.आईजी ने सभी थानाध्यक्षों को टास्क दिया और कहा कि अपराधी एवं नक्सली पर चौकस नजर रखे. लंबित कांडो का निष्पादन शीघ्र करें अन्यथा कार्रवाई तय है.
मौके पर एसपी शिवकुमार झा,एसडीपीओ दीपक रंजन ,नगर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार,तरियानी थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष अनील कुमार सिंहा समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version