मुंह पर काली पट्टी बांध शिक्षकों ने निकाला जुलूस

शिवहर : वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों का आंदोलन जारी है. शुक्रवार को नियोजित शिक्षकों ने मौन जुलूस निकाला. शिवहर बीआरसी से मुंह पर काली पट्टी बांध जुलूस की शक्ल में शिक्षक निकले. शहर के मुख्य मार्ग होते हुए डीइओ कार्यालय पहुंचे. जुलूस में बड़ी संख्या में शिक्षिका भी मौजूद थी. शिक्षक महासंघ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 9:42 AM
शिवहर : वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों का आंदोलन जारी है. शुक्रवार को नियोजित शिक्षकों ने मौन जुलूस निकाला. शिवहर बीआरसी से मुंह पर काली पट्टी बांध जुलूस की शक्ल में शिक्षक निकले.
शहर के मुख्य मार्ग होते हुए डीइओ कार्यालय पहुंचे. जुलूस में बड़ी संख्या में शिक्षिका भी मौजूद थी. शिक्षक महासंघ की जिला इकाई के अध्यक्ष मंडल के सदस्य उमेश कुमार तिवारी, राधेश्याम सिंह, अशोक कुमार व चितरंजन कुमार सिंह ने कहा कि सात मई को महासंघ के प्रतिनिधियों से शिक्षा मंत्री के साथ हुई वार्ता के दौरान कमेटी गठन का पुराना राग अलाप कर हड़ताल समाप्त करने की अपील की गयी.
लिखित आश्वासन के बिना हड़ताल वापस नहीं लिया जायेगा. मौके पर मो सरफुद्दीन, उदय शंकर गुप्ता, डॉ जाकिर हुसैन, फिरोज आलम, सुनील सिंह, सीमा कुमारी, संजु कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, अनामिका, नरेश चौधरी व सोनलाल साह समेत कई शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version