Loading election data...

सीडीओ ने प्रदान किया आठ लाख का चेक

बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिले के गौर में पिछले दिनों आंदोलन के दौरान सशस्त्र प्रहरी के वाहन से कुचल कर जान गंवाने वाले गौर नगरपालिका वार्ड संख्या-10(सपगढ़ा) निवासी रामाशीष ठाकुर के परिजन को सरकार की ओर से आठ लाख का चेक प्रदान किया गया. प्रमुख जिलाधिकारी(सीडीओ) मदन भुजेल ने सोमवार को एक कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 1:03 AM

बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिले के गौर में पिछले दिनों आंदोलन के दौरान सशस्त्र प्रहरी के वाहन से कुचल कर जान गंवाने वाले गौर नगरपालिका वार्ड संख्या-10(सपगढ़ा) निवासी रामाशीष ठाकुर के परिजन को सरकार की ओर से आठ लाख का चेक प्रदान किया गया.

प्रमुख जिलाधिकारी(सीडीओ) मदन भुजेल ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान स्व ठाकुर की विधवा को मुआवजा के तहत उक्त चेक दिया. सीडीओ ने बताया कि आंदोलन के दौरान नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ की स्थानीय शाखा के साथ हुए समझौते के तहत आठ लाख देने पर सहमति बनी थी. 30 दलीय मोरचा की ओर से पहले मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये दिये गये थे.

Next Article

Exit mobile version