आपदा पीड़ितों ने मांगी सहायता राशि
शिवहर : डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. कोठिया के ग्रामीण भीम कुमार, रामअवध महतो, रामप्रित महतो ने कहा कि दस मई को आये आंधी-तूफान में फसलों की काफी क्षति हुई है. जिसकी जांच कर सहायता राशि मुहैया कराने की […]
शिवहर : डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. कोठिया के ग्रामीण भीम कुमार, रामअवध महतो, रामप्रित महतो ने कहा कि दस मई को आये आंधी-तूफान में फसलों की काफी क्षति हुई है.
जिसकी जांच कर सहायता राशि मुहैया कराने की मांग की. धनकौल के प्रमोद साह, उकछी देवी, चंचला देवी, सिकिंदर सहनी, केदार सहनी, योगेंद्र राय ने डीएम से 25 अप्रैल को आये भूकंप में घर के छत एवं दिवार गिर जाने से अनुदान अनुग्रह राशि की मांग की . देकुली धर्मपुर के चितरंजन भारती, खैरवा दर्प के सीमा देवी, विशंम्भरपुर के सुजित कुमार यादव ने डीएम से कहा 12 मई को आंधी तथा भूकंप में घर गिर गये, जिसकी सहायता राशि देने की मांग की है.मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह, वरीय उप समाहत्र्ता मो शिवगतुल्ला, डीइओ वर्षा सहाय समेत अन्य मौजूद थे.
प्रशासन को बधाई
तरियानी : नरवारा पंचायत के वार्ड 9 एवं 13 के ग्रामीणों ने डीएम एवं एसडीओ को बधाई दी है. स्थानीय सरपंच कृष्ण नंदन मिश्र व ग्रामीण दिलीप यादव ने कहा कि नरवारा पंचायत के ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर आमरण अनशन किया था. जिसको गंभीरता से लेने के बाद डीएम के निर्देश पर संबंधित पदाधिकारी द्वारा न्याय दिलाया गया. इसके लिए ग्रामीणों ने बधाई दी है.
मालूम हो कि डीलर के अनियमितता के विरुद्ध ग्रामीण अनशन पर थे एवं डीलर बदलने की मांग कर रहे थे. एसडीओ ने डीलर बदलते हुए पूर्व डीलर पर कारवाई का आश्वासन दिया था. इससे ग्रामीण में हर्ष व्याप्त है.