Advertisement
शौच करने की मुद्रा में बैठ कर लोगों ने दिया धरना
सुरसंड : प्रखंड मुख्यालय स्थित टावर चौक के समीप वर्षो पूर्व सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था. शौचालय के ठप पड़े वर्षो बीत गये हैं. इसकी मरम्मत की ओर न तो प्रशासन का और न किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान गया है. स्थानीय लोग शिकायत कर थक चुके हैं. बीडीओ से लेकर डीएम तक उक्त […]
सुरसंड : प्रखंड मुख्यालय स्थित टावर चौक के समीप वर्षो पूर्व सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था. शौचालय के ठप पड़े वर्षो बीत गये हैं. इसकी मरम्मत की ओर न तो प्रशासन का और न किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान गया है. स्थानीय लोग शिकायत कर थक चुके हैं.
बीडीओ से लेकर डीएम तक उक्त शौचालय की मरम्मत कराने के लिए यहां के लोगों ने आवेदन दिया, पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. आजिज आ कर गुरुवार को लोगों ने आंबेडकर चौक पर धरना दिया. वह भी शौच करने की मुद्रा में बैठ कर. सभी पानी के बोतल के साथ एनएच-104 के बीच शौच की मुद्रा में बैठे थे.
शौचालय की गंभीर समस्या
उक्त शौचालय के अलावा प्रखंड मुख्यालय में आम जनता के लिए कोई शौचालय उपलब्ध नहीं है. शौचालय के खराब रहने के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है. इतना ही नहीं, प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड क्षेत्र के अलावा पुपरी व परिहार के लोग बाजार करने व अन्य काम से आते हैं.
प्रतिदिन हजारों लोग यहां आते हैं. नेपाल से भी लोग आते हैं तो पर्यटक भी सीतामढ़ी या जनकपुर धाम की ओर जाने के क्रम में सुरसंड में उतरते हैं और यहां के इलाके से परिचित होते हैं. ऐसे लोगों को तकलीफ तब होती है, जब उन्हें मालूम होता है कि यहां शौचालय नहीं है. जो है वह वर्षो से खराब है.
कहते हैं जनप्रतिनिधियों
मुखिया शिव शरण राम का कहना हैकि नाला की सफाई के लिए सरकार से आवंटन नहीं मिलता है. इसी कारण नाला का पानी एनएच पर लगा रहता है. प्रमुख गीता देवी ने बताया कि अतिक्रमण के कारण नाला की सफाई में परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement