सांसद ने सात योजनाओं का किया उद्घाटन
शिवहरः स्थानीय सांसद रमा देवी ने 7 योजनाओं का शिलान्यास व 7 योजनाओं का उद्घाटन किया. बाद में स्थानीय परिसदन में विकास कार्यो की आयोजित समीक्षात्मक बैठक में शामिल हुई. सांसद ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को सांसद ऐच्छिक कोष से लगाये जा रहे 93 विद्युत ट्रांसफॉर्मर के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ […]
शिवहरः स्थानीय सांसद रमा देवी ने 7 योजनाओं का शिलान्यास व 7 योजनाओं का उद्घाटन किया. बाद में स्थानीय परिसदन में विकास कार्यो की आयोजित समीक्षात्मक बैठक में शामिल हुई. सांसद ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को सांसद ऐच्छिक कोष से लगाये जा रहे 93 विद्युत ट्रांसफॉर्मर के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ हीं आश्वस्त किया कि इस काम में आनेवाली बाधाओं का हर संभव निदान किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन ने 100 बेड वाले अस्पताल के चालू होने में आ रही कठिनाइयों का जिक्र किया.
उन्होंने अस्पताल के लिए अलग से ट्रांसफॉर्मर की मांग की. इस पर सांसद ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को सांसद निधि से शीघ्र ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्देश दिया. मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ धर्मेद्र किशोर मिश्र, सांसद प्रतिनिधि शिव शंकर प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार, पुरनहिया मंडल अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, शिवहर मंडल अध्यक्ष मंगनु राम, डुमरी कटसरी मंडल अध्यक्ष उदय शंकर सिंह, पिपराही मंडल अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, तरियानी मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण कुमार, डॉ रामबहादूर गुप्ता, राम कृपाल शर्मा, महिला सेल की जिलाध्यक्ष सुनीता रानी, कैप्टन गगनदेव पासवान, रघुनंदन राम, दिनेश प्रसाद, रमाशंकर सिंह, नंद किशोर चौधरी, नगर अध्यक्ष अखिलेश कुमार गुप्ता, शंकर गुप्ता व मुकेश मौजूद थे.
बीआरसी पर फॉर्म उपलब्ध
शिवहर. जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ एसीएस रेड्डी ने बताया है कि वर्ग 6 में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म जिले के सभी बीआरसी पर उपलब्ध है.