Advertisement
शिक्षक की बेटी बनी जिला टॉपर
शिवहर : इंटर साइंस की परीक्षा में जिले के तरियानी प्रखंड के अठकोनी गांव निवासी लक्ष्मण साह की पुत्री प्रियंका कुमारी ने 413 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी है. प्रियंका केजेएम तरियानी कालेज की छात्र है. प्रियंका के पिता मध्य विद्यालय राजाडीह में शिक्षक है, जबकि मां शांति कुमारी मध्य विद्यालय अठकोनी में शिक्षिका […]
शिवहर : इंटर साइंस की परीक्षा में जिले के तरियानी प्रखंड के अठकोनी गांव निवासी लक्ष्मण साह की पुत्री प्रियंका कुमारी ने 413 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी है. प्रियंका केजेएम तरियानी कालेज की छात्र है.
प्रियंका के पिता मध्य विद्यालय राजाडीह में शिक्षक है, जबकि मां शांति कुमारी मध्य विद्यालय अठकोनी में शिक्षिका है. इसका रौल नंबर 10032 व रौल कोड 36001 है. बड़ा भाई प्रभात कुमार आईआईटी खड्गपुर का छात्र है, जबकि छोटा भाई प्रतीक आनंद एक मिशन स्कूल में पढ़ाई कर रहा है. प्रतिभा की धनी छात्र ने जेई की परीक्षा निकाल ली है और आईआईटी की तैयारी कर रही है. सफलता से इनके माता-पिता काफी खुश है.
ब्रिलिऐंट कोचिंग सेंटर के शिक्षक विनोद सिंह ने भी छात्र को बधाई दी है. इधर जिले के टॉप 15 में कुल 20 छात्रों का नाम है. जिसमें 15 छात्र आरआर कालेज शिवहर के है. पहला, दूसरा, पांचवा व 20 वां स्थान पर तरियानी कालेज के छात्रों ने अपना परचम लहराया है. छठा स्थान पर टीआरएनएस कालेज फतहपुर के छात्रों ने कब्जा जमाया है.
कुल 20 में 15 स्थानों पर आरआर कालेज के छात्रों ने परचम लहराया है. इधर ब्रिलिऐंट कोचिंग सेंटर फतहपुर से मार्गदर्शन प्राप्त करने वाले दो छात्र पुष्प राज कुमार 396 व असित रंजन मिश्र ने 390 अंक प्राप्त कर टॉप 15 में जगह बनाया है. दोनों छात्रों ने सफलता का श्रेय कोचिंग के शिक्षक मुन्ना पांडेय, विजय कुमार पांडेय व अपने माता-पिता को दिया है. दोनों छात्र इंजीनियर बनना चाहता है.
टॉप 15 में वार्ड केजेएम कालेज तरियानी की छात्र प्रियंका कुमारी को 413 अंक, प्रणय प्रताप को 410, आरआर कालेज के राजू कुमार को 404, कुणाल कुमार को 402, तरियानी कालेज के रामकिशोर कुमार को 398, फतहपुर कालेज की छात्र वर्षा रानी को 396, रवि गुप्ता को 395, सुमित कुमार को 393, मनीष कुमार को 392, सैफ रबानी को 391, अमित रंजन मिश्र को 390, अमित कुमार को 388, मनीष कुमार को 384, ऋतिक राज को 384, रमन कुमार गुप्ता को 384, विजय प्रकाश को 384 अंक मिले हैं, जबकि तरियानी कॉलेज के अंजली कुमारी को 384 अंक मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement