22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान शिक्षक से प्रभार छीना

सोनबरसा/परिहारः परिहार प्रखंड की बथुआरा पंचायत के मध्य विद्यालय, दुबे टोला के गायब रहे मनोज कुमार सूरज से प्रधान शिक्षक का प्रभार शनिवार को शिक्षक रणधीर प्रसाद साह को दिलाया गया. प्रधान शिक्षक जनवरी से हीं स्कूल से अनुपस्थित चल रहे थे. बताया गया है कि उक्त स्कूल विवादित रहा है. इसकी खबर मिलने पर […]

सोनबरसा/परिहारः परिहार प्रखंड की बथुआरा पंचायत के मध्य विद्यालय, दुबे टोला के गायब रहे मनोज कुमार सूरज से प्रधान शिक्षक का प्रभार शनिवार को शिक्षक रणधीर प्रसाद साह को दिलाया गया. प्रधान शिक्षक जनवरी से हीं स्कूल से अनुपस्थित चल रहे थे. बताया गया है कि उक्त स्कूल विवादित रहा है.

इसकी खबर मिलने पर पूर्व में बीइओ सुशील कुमार ने ग्रामीणों व शिक्षकों की बैठक बुला कर विवाद का निबटारा करने की कोशिश की थी, लेकिन वे सफल नहीं हुए.

बीइओ का मानना था कि मनोज कुमार से प्रधान का प्रभार वापस ले लेने पर मामला सलट जायेगा और स्कूल में शांति व्यवस्था कायम हो जायेगी. यही बात सोंच उन्होंने मनोज कुमार को पत्र भेज प्रधान का प्रभार वरीय शिक्षक विलट साह को सौंपने का निर्देश दिया. उनके इस निर्देश का पालन नहीं हो सका. इस बीच शिक्षक विलट साह रिटायर कर गये.

तब बीइओ ने प्रधान का प्रभार रणधीर प्रसाद साह को सौंपने का निर्देश दिया. इस पर भी मनोज कुमार प्रभार नहीं सौंपे. तब इसकी सूचना एसडीओ को दी गयी और दंडाधिकारी की मौजूदगी में प्रभार का आदान- प्रदान कराया गया है. मौके पर पूर्व प्रधान मनोज कुमार मौजूद थे. बताया कि गांव के लोग उन्हें स्कूल में आने नहीं देते हैं.

बताया कि छात्रवृत्ति नहीं बंट सकी है. पोशाक मद में 1.60 लाख का वितरण हुआ है. बीइओ ने बताया कि स्कूल के तमाम वित्तीय कार्यो की जांच कर दोषी पाये जाने पर शिक्षक मनोज कुमार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस बीच जिला से मनोज कुमार को एक पत्र आया है, जिसमें कहा गया है कि निर्धारित अवधि के अंदर स्कूल भवन का निर्माण नहीं कराने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उधर, ग्रामीण नरेश मांझी व अन्य का कहना था कि इस स्कूल में साल भर से एमडीएम बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें