पूर्व पैक्स अध्यक्ष से तीन लाख छीने

शिवहर : समाहरणालय के पास शुक्रवार की शाम जहांगीरपुर के पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामाज्ञा सिंह से तीन लाख रुपये से भरा बैग उचक्कों ने उड़ा दिया. वह एक पान की दुकान के पास खड़े थे. पूर्व पैक्स अध्यक्ष ने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस बावत रामाज्ञा सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 10:31 AM

शिवहर : समाहरणालय के पास शुक्रवार की शाम जहांगीरपुर के पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामाज्ञा सिंह से तीन लाख रुपये से भरा बैग उचक्कों ने उड़ा दिया. वह एक पान की दुकान के पास खड़े थे. पूर्व पैक्स अध्यक्ष ने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इस बावत रामाज्ञा सिंह ने बताया कि उचक्का बैग लेकर भाग रहा था, तब उन्होंने उसका पीछा किया. लेकिन वह झकझोर कर भागने में सफल रहा. इसी बीच वह गिर गये और चोटिल हो गये. बताया जाता है कि रामाज्ञा सिंह की भतीजी की शादी है. इसको लेकर उन्होंने केनरा बैंक से तीन लाख रुपये निकाले थे. उन्होंने रुपये को एक बैग में रख लिया.

उसके बाद वे समाहरणालय गेट के पास भूमि विकास बैंक के पास पहुंचे व वहां बैग से कुछ पैसे निकाल कर अपने पॉकेट में रख लिया. उसके बाद नजदीक में ही पान की गुमटी पर पान खा रहे थे. इसी बीच एक उचकका आया और झपट्टा मारकर बैग छीन कर मोटरसाइकिल से फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version