Loading election data...

मां व बेटा के उम्र में पांच वर्ष का फासला

शिवहर : जिले के मथुरापुर कहतरवा निवासी वरूनेंद्र कुमार की पत्नी विमला कुमारी ने मथुरापुर कहतरवा केंद्र संख्या-56 के सेविका बहाली पर सवाल खड़ा किया है. इस बाबत सीडीपीओ को एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि विभाग द्वारा इस केंद्र के लिए सेविका पद पर ओम प्रकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 7:26 AM

शिवहर : जिले के मथुरापुर कहतरवा निवासी वरूनेंद्र कुमार की पत्नी विमला कुमारी ने मथुरापुर कहतरवा केंद्र संख्या-56 के सेविका बहाली पर सवाल खड़ा किया है.

इस बाबत सीडीपीओ को एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि विभाग द्वारा इस केंद्र के लिए सेविका पद पर ओम प्रकाश सिंह की पत्नी विमला देवी का चयन किया गया है. उसके उम्र एवं उसके पुत्र विपिन कुमार के उम्र में मात्र पांच वर्ष का अंतर है.

ऐसे में शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी सवाल के घेरे में है. कहा गया है कि प्रकाशित मेधा सूचि में विमला देवी का जन्म तिथि 09 अप्रैल 1982 है, जबकि आर आर कॉलेज शिवहर के नामांकन पंजी पर पुत्र का जन्मतिथि चार जून 1987 अंकित है. चयनित सेविका का अंक 58 प्रतिशत है. देवरानी पूर्व से सहायिका के पद पर कार्यरत है. ऐसे में चयन विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है.

आवेदिका का कहना है कि उसका अंक 59.28 प्रतिशत है एवं पोषक क्षेत्र वार्ड 13 है. केंद्र संख्या-56 वार्ड 13 के अंतर्गत है. बावजूद इनका चयन नहीं किया गया है. सीडीपीओ शिवहर नीति कुमारी ने बताया कि नियुक्ति पत्र विमला देवी को नहीं दिया गया है. मामले की जांच होगी.

Next Article

Exit mobile version