मतदाता सूची में नाम जोड़ने को ले 24 को कैंप
शिवहर : डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन व प्रमाणीकरण कार्यक्रम के तहत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व निर्वाचक भागीदारी कार्यक्रम जारी है. जिसके तहत 24 मई को जिले के सभी बूथों पर कैंप लगेगा, जिसमें बीएलओ की भागीदारी सुनिश्चित की गयी है. इस दौरान मतदाता सुनिश्चित कर […]
शिवहर : डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन व प्रमाणीकरण कार्यक्रम के तहत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व निर्वाचक भागीदारी कार्यक्रम जारी है.
जिसके तहत 24 मई को जिले के सभी बूथों पर कैंप लगेगा, जिसमें बीएलओ की भागीदारी सुनिश्चित की गयी है. इस दौरान मतदाता सुनिश्चित कर लेंगे कि उनका नाम मतदाता सूची में है अथवा नहीं. नाम जोड़ने, सुधारने आदि से संबंधित प्रपत्र भी कैंप में उपलब्ध रहेगा.
उन्होंने कहा कि 18 से 21 आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रमाण-पत्र देना होगा. प्रमाण-पत्र नहीं होने पर माता-पिता व अभिभावक का घोषणा पत्र बीएलओ को उपलब्ध कराना जरूरी होगा. उन्होंने कहा कि अगर एक व्यक्ति का नाम दो जगह दर्ज है तो तुरंत सुधार करा लेना अनिवार्य है.
मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह ने कहा कि कार्यक्रम विगत 15 मई से जारी है जो आगामी 13 जून तक जारी रहेगा. मतदाता सूची का प्रकाशन 21 जुलाई को किया जाएगा. जिनका उम्र एक जनवरी 15 को 18 वर्ष हो गया है किंतु मतदाता सूची में नाम नहीं है तो वे 24 मई को प्रपत्र छह भर कर अपना नाम दर्ज करा सकते है. एसडीओ श्री सिंह ने बताया कि सात जून को विशेष अभियान चला कर प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण संशोधन का कार्यक्रम किया जायेगा.
जिसमें नाम जोड़ने, सुधारने, नाम विलोपन करने आदि किया जायेगा. आवेदन पत्र 13 जून तक जारी रहेगा. किसी प्रकार की शिकायत स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार से संपर्क करे या दूरभाष संख्या 06222-257044 पर संपर्क किया जा सकता है.
मौके पर वरीय उपसमाहर्ता प्रभात कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो असद, रालोसपा जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेद्र किशोर मिश्र, लोजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी के नेता शत्रुघ्न सहनी, सपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह व जदयू के महासचिव विजय विकास समेत अन्य मौजूद थे.