बैरगनिया में फिरौती के लिए व्यवसायी अगवा

बैरगनिया : थाना क्षेत्र के मुसाचक गांव से फिरौती के लिए एक व्यवसायी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अपहृत रामकृपाल साह (48 वर्ष) के पिता जोतखी साह ने शनिवार को प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया है. हालांकि अपहरण की उक्त घटना एक सप्ताह पूर्व की बतायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:35 AM

बैरगनिया : थाना क्षेत्र के मुसाचक गांव से फिरौती के लिए एक व्यवसायी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अपहृत रामकृपाल साह (48 वर्ष) के पिता जोतखी साह ने शनिवार को प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया है.

हालांकि अपहरण की उक्त घटना एक सप्ताह पूर्व की बतायी गयी है. जिसकी सूचना तब पुलिस को नहीं दी गयी थी. अपहृत रामकृपाल साह बट्टा पर करेंसी एक्सचेंज करने का धंधा करता है.

मामले को ले पुलिस गंभीर

प्रभारी थानाध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि अपहरण का मामला प्रथमदृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. पूरे मामले की तत्परता से छानबीन की जा रही है. संभव है कि व्यावसायिक लेन-देन को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.

आवेदन में अपहृत के पिता ने कहा है कि एक सप्ताह पूर्व उसके घर पर नेपाली नंबर बाइक से दो व्यक्ति आये. उसमें से एक रामकृपाल का दोस्त था, जिसका वह नाम नहीं जानता है. दोनों रामकृपाल साह को उसके शादी का प्रस्ताव लेकर आया था. दोनों लड़की देखने की बात कह कर घर से बुला कर ले गया. इसके बाद रामकृपाल के मोबाइल नंबर-9631320059 से पिता के मोबाइल नंबर-7654786211 पर पहले 20 लाख, उसके बाद 15 लाख एवं कुछ दिन बाद 10 लाख फिरौती की मांग की गयी.

बहनोई के मोबाइल पर

भी कॉल कर मांगी रकम

रामकृपाल के बहनोई पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना अंतर्गत झाझरा गांव निवासी हरेंद्र साह के मोबाइल नंबर-9939828322 पर रामकृपाल के मोबाइल से फिरौती की उक्त रकम की मांग की गयी. पिता ने बताया कि कॉल करनेवाले ने स्पष्ट किया है कि वह उसके घर से 20 किमी की दूरी पर बात कर रहा है. फिरौती की रकम नहीं मिली तो पुत्र को जान से हाथ धोना पड़ सकता है. रामकृपाल साह उसका इकलौता पुत्र है.

Next Article

Exit mobile version