Advertisement
15 वर्षो से जमे कर्मियों के तबादले की मांग
शिवहर : जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रो में विगत 15 वर्षो से स्वास्थ्य कर्मी एक ही स्थान पर कुंडली मारकर बैठे हैं. आज तक विभागीय उदासीनता से उनका तबादला नहीं किया जा सका है. प्रतिनियुक्ति के खेल में जुटा विभाग कुंभकर्णी निद्रा में सोया है. इसका खुलासा अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी राष्ट्रीय […]
शिवहर : जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रो में विगत 15 वर्षो से स्वास्थ्य कर्मी एक ही स्थान पर कुंडली मारकर बैठे हैं. आज तक विभागीय उदासीनता से उनका तबादला नहीं किया जा सका है. प्रतिनियुक्ति के खेल में जुटा विभाग कुंभकर्णी निद्रा में सोया है. इसका खुलासा अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी राष्ट्रीय कार्यक्रम डॉ मेहदी हसन के एक पत्र से हुआ है. डॉ हसन ने डीएम को एक पत्र भेज कर्मियों के तबादला की मांग की है.
2003 से तबादला लंबित
पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2003 से कर्मियों का तबादला लंबित है. उसी दौरान से तबादले की बिंदु पर अब तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गयी है. कहा गया है कि स्वास्थ्य प्रशिक्षक व्यास नंदन झा सिविल सर्जन कार्यालय में विगत 15 वर्षो से प्रतिनियुक्त है जो लिपिकीय कार्य करते हैं. श्री झा एएपीएचसी अदौरी के कर्मी हैं. जिला अंर्तगत वे एक मात्र स्वास्थ्य प्रशिक्षक हैं.
सरकार का आदेश विफल
वर्ष 2009 में कार्यपालक निदेशक सह स्वास्थ्य सचिव रहे रवि परमार ने सिविल सर्जन को एपीएचसी में पदस्थापित स्वास्थ्य प्रशिक्षक को 31 अक्तूबर 09 तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित करने का निर्देश दिया था. वहीं जिला एवं प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्य की विशेष जिम्मेवारी सौंपने को कहा था, लेकिन सिविल सर्जन कार्यालय ने इसका पालन नहीं किया है.
टीकारण समेत अन्य कार्यक्रम प्रभावित
एसीएमओ डॉ हसन ने कहा है कि सदर अस्पताल में श्री झा की प्रतिनियुिक्त से परिवार नियोजन, अंधापन, मलेरिया, जपानी इंसफलाइटिस, इनरफलाइटिस सेंड्रोम, आरआइ, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण आदि कार्य प्रभावित हो रहा है. डॉ हसन की माने तो इसकी सूचना देने के बावजूद सीएस के स्तर से श्री झा की प्रतिनियुक्ति रद्द किये जाने की कार्रवाई नहीं की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement