Loading election data...

देकुलीधाम पर होगा स्वच्छ जल व शौचालय : डीएम

शिवहर : डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने सामुदायिक शौचालय एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के लिए स्थल चयन के मद्देनजर देकुली धाम का जायजा लिया. इस दौरान कचहरी भवन के उत्तरी भाग में शौचालय निर्माण के लिए जगह चयन किया गया. वहीं मंदिर परिसर एवं उसके आसपास स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के लिए स्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 7:47 AM
शिवहर : डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने सामुदायिक शौचालय एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के लिए स्थल चयन के मद्देनजर देकुली धाम का जायजा लिया. इस दौरान कचहरी भवन के उत्तरी भाग में शौचालय निर्माण के लिए जगह चयन किया गया. वहीं मंदिर परिसर एवं उसके आसपास स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के लिए स्थल का चयन किया गया.
डीएम ने बताया कि शौचालय का निर्माण जिला जल एवं स्वच्छता समिति व वाटर फॉर पीपल के सहयोग से किया जाना है. पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण होगा. वहीं मंदिर परिसर में वाटर प्वांट लगाया जायेगा. बताया कि देकुली धाम में स्वच्छ जल एवं शौचालय उपलब्ध होगा. मौके पर जिला जल एवं स्वच्छता समिति के समन्वयक मंगलम कुमार सिंह, सीओ पिपराही समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version