10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद में लाएं सुधार, तभी मिलेगी कामयाबी

शिवहर : जिले के सुगिया गांव स्थित मदरसा परिसर में इसलहे मोआशरा अमन कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मौलाना अब्बदूस्स सलाम ने की. जलसा का शुभारंभ कुरान-ए-पाक पढ़ कर किया गया. इसमे इसलामिक जानकारों ने कुरान एवं हदीस का हवाला देकर आपसी भाईचारा कायम रखने का संदेश दिया. कहा कि अपने में सुधार […]

शिवहर : जिले के सुगिया गांव स्थित मदरसा परिसर में इसलहे मोआशरा अमन कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मौलाना अब्बदूस्स सलाम ने की. जलसा का शुभारंभ कुरान-ए-पाक पढ़ कर किया गया. इसमे इसलामिक जानकारों ने कुरान एवं हदीस का हवाला देकर आपसी भाईचारा कायम रखने का संदेश दिया.
कहा कि अपने में सुधार लाएं, शिक्षित बनें, तभी कर्तव्यबोध होगा, अधिकार को समझ सकेंगे और कामयाबी मिलेगी. वक्ताओं ने कहा कि इसलाम महिलाओं के हक का वकालत करता है. महिलाओं का शोषण उचित नहीं है.
महिलाएं भी पुरुष का सम्मान करें. मौके पर मो इस्तेयाक, मो इसलाम चतुर्वेदी, मो दाउद, कारी मोहम्मद शमीम, अब्दुल मन्नान, मो तौेसीफ अहमद समेत कई मौजूद थे. संचालन मो इरशाद रब्बानी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें