शिवहर में चिमनी पर माओवादियों का हमला

पुरनहिया (शिवहर) : नक्सलियों ने रविवार देर रात कोल्हुआ ठिकहां गांव स्थित एक चिमनी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया. एक मजदूर को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल मजदूर की पहचान यूपी के प्रतापगढ़ जिले के गोपालगंज गांव निवासी रामनरेश मउरिया के रूप में की गयी है. रामनरेश का इलाज सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 10:26 AM

पुरनहिया (शिवहर) : नक्सलियों ने रविवार देर रात कोल्हुआ ठिकहां गांव स्थित एक चिमनी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया. एक मजदूर को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल मजदूर की पहचान यूपी के प्रतापगढ़ जिले के गोपालगंज गांव निवासी रामनरेश मउरिया के रूप में की गयी है. रामनरेश का इलाज सदर अस्पताल सीतामढ़ी में चल रहा है. विचिमनी मालिक सीतामढ़ी के रीगा थाना अंतर्गत संग्रामफंदह गांव निवासी शंकर राय व शिवमंगल राय हैं.

Next Article

Exit mobile version