दस करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति

शिवहरः नगर पंचायत कार्यालय परिसर में वार्ड पार्षदों की एक बैठक सभापति चंद्रकला देवी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें करीब 10 करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति दी गयी. इसमें बस स्टैंड निर्माण के लिए 3 से 5 करोड़ की डीपीआर तैयार करने की स्वीकृति दी गयी. वहीं शहर को दुधिया रोशनी से चकाचौध करने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2013 3:41 AM

शिवहरः नगर पंचायत कार्यालय परिसर में वार्ड पार्षदों की एक बैठक सभापति चंद्रकला देवी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें करीब 10 करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति दी गयी. इसमें बस स्टैंड निर्माण के लिए 3 से 5 करोड़ की डीपीआर तैयार करने की स्वीकृति दी गयी.

वहीं शहर को दुधिया रोशनी से चकाचौध करने को स्ट्रीट लाइट के लिए 10 लाख, समुदायिक भवन व विवाह भवन के लिए एक करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी. फतहपुर से बाल सुंदर नदी तक मुख्य नाला की निकासी के लिए 58 लाख तो एनएच 104 पथ से अनुमंडल मोड़ तक पीसीसी सड़क निर्माण के लिए 50 लाख रुपये खर्च करने की हरी झंडी दी गयी. पथ निर्माण व जीर्णोद्धार मद की राशि से वार्ड नंबर-13,14 व 15 में सड़क निर्माण कराने का निर्णय लिया गया.

वर्तमान बस स्टैंड का लीज समाप्त होने के कारण जज साहब के बाजार के पास बस स्टैंड संचालित करने का निर्णय लिया गया. सभी वार्डो में पाइप लाइन कनेक्शन व चार स्थलों पर जल मीनार योजना की स्वीकृति दी गयी. नये टैक्स के अनुसार, बड़े व्यवसायी से 25 सौ रुपये, मध्यम से हजार रुपये व सामान्य से पांच सौ व निचले स्तर के व्यवसायी से 100 रुपये वार्षिक टैक्स वसूली करने का निर्णय लिया गया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मोहन राम, उपाध्यक्ष कौशल किशोर तिवारी, वार्ड पार्षद झरिया देवी व खरहेरू महतो मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version