शिवहर : विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रखंड बीस सूत्री सदस्य सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने प्रखंड कार्यालय पर कृषि कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं प्रोत्साहन राशि गबन की जांच को लेकर आमरण-अनशन किया. वे जीरो टिलेज गेहूं के प्रोत्साहन राशि गबन, पक्का खलिहान योजना का लाभ में अनियमितता एवं गन्ना किसानों के अनुदान राशि वितरण लंबित रखने के मामले की जांच की मांग को लेकर अनशन पर है. वे 2010 से पदस्थापित प्रखंड कृषि पदाधिकारी शीलानाथ झा के तबादला की भी मांग पर अड़े हैं.
मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह ने पहुंच कर उन्हें बीइओ का वेतन रोकने एवं जांच का आश्वासन दिया, किंतु वे डीडीसी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. इधर भाजपा नेता उमाशंकर शाही ने उनके आंदोलन का समर्थन करते हुए पदाधिकारी द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिये जाने पर क्षोभ व्यक्त किया है.