Loading election data...

कार्यस्थल पर जाएं अधिकारी

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को डीएम ने दिया निर्देश शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित की गयी. इसमें डीएम ने अधिकारियों से कार्यालय में बैठने के बजाये, कार्य क्षेत्र में जाये व कार्य को पूरा करने को कहा. उन्होंने सीधे तौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 7:55 AM
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को डीएम ने दिया निर्देश
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित की गयी. इसमें डीएम ने अधिकारियों से कार्यालय में बैठने के बजाये, कार्य क्षेत्र में जाये व कार्य को पूरा करने को कहा.
उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि ऐसा नहीं करने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने जिले के 60 विद्यालयों में शौचालय चालू नहीं किये जाने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने अधूरे पड़े शौचालय को पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि, जिस विद्यालय में समिति गठित नहीं है, वहां जल्द से जल्द समिति का गठन करें.
कार्यशाला का आयोजन
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के अध्यक्षता में आइसीडीएस की एक कार्यशालाआयोजित की गयी. जिसमें पारदर्शी तरीके से सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश डीएम ने सभी सीडीपीओ को दिया.
कहा कि सामाजिक अंकेक्षण समुदाय सशक्तिकरण का प्रभाव शाली माध्यम होता है. आंगनवाड़ी केंद्रों में गुणात्मक सुधार लाने के लिए यह एक स्वस्थ्य प्रक्रिया है. जिसमें सामान्य जन की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी.
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभुक सभा के लोग केंद्र के कार्यो का निरीक्षण, प्रवेक्षण एवं प्रवोधन करेगें. इसके बाद केंद्र के गुणात्मक सुधार के लिए सलाह देगें. वर्ष में दो बार 20 जून एव 20 दिसंबर को सामाजिक अंकेक्षण किया जाना है.
उन्होंने आठ व नौ जून को महिला प्रवेक्षिका एवं 11 एव ं12 जून को सभी सामाजिक अंकेक्षण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य का उन्मुखिकरण बैठक का आयोजन करने का निर्देश दिया. मौके पर डीपीओ प्रभात कुमार, सीडीपीओ नीति कुमारी, प्रभारी सीडीपीओ पिपराही अर्चना रूबी, राकेश कुमार, धनेश्वर बैठा समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version