Loading election data...

रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधी धराये

शिवहर : जिले में एक खुदरा फल विक्रेता से रंगदारी मांगने के मामले में नगर थाना पुलिस ने तीन रंगदार को दबोच लिया है. गिरफ्तार रंगदारो में खैरवा दर्प निवासी देवेंद्र राम, नयागांव भोरहां निवासी नथुनी राम एवं ममरेजपुर निवासी सरोज कुमार पांडे का नाम शामिल है. पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 7:56 AM
शिवहर : जिले में एक खुदरा फल विक्रेता से रंगदारी मांगने के मामले में नगर थाना पुलिस ने तीन रंगदार को दबोच लिया है. गिरफ्तार रंगदारो में खैरवा दर्प निवासी देवेंद्र राम, नयागांव भोरहां निवासी नथुनी राम एवं ममरेजपुर निवासी सरोज कुमार पांडे का नाम शामिल है. पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल एवं सिम बरामद किया है. बताया जाता है कि तीनों साथी ने एक योजना के तहत दाउद छपरा निवासी जगदीश साह से दो लाख की रंगदारी मांगी थी.
एक नाम से तीन सिम
एसपी शिवकुमार झा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 9089547278 मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगी गयी थी. 25 हजार रुपये पर समझौता हुआ था, किंतु इसी बीच पीड़ित व्यवसायी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. उसके बाद पुलिस अनुसंधान शुरू हुआ जिसमें मोबाइल विश्‍लेषण एवं अन्य जांच में पता चला कि गौनाही निवासी वंसत कुमार यादव के नाम से तीन सिम निकाला गया है.
सिम निकालने में इसके आइडी का प्रयोग किया गया है. एसडीपीओ दीपक रंजन ने कहा कि चौंकाने वाली बात है कि मूल फोटो एवं आइडी के फोटो में अंतर के बाबजूद बिना किसी सत्यापन के सिम निर्गत किया गया है. इसकी भी जांच की जायेगी.
उक्त सिम अंसारी वाच नामक एक दुकान से निर्गत की गयी है. जिसपर कारवाई की जायेगी. उन्होने चेतावनी दी कि बिना सत्यापन के सिम मुहैया कराने वाले दुकानदारों पर करवाई होगी. इधर गिरफ्तार अभियुक्तों ने रंगदारी मांगने में अपनी संलिप्त्ता स्वीकार की है. प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि नयागांव में विजय दवाखाना एवं तिवारी बालू सिमेंट दुकान के मालीक से भी पूर्व में रंगदारी मांग की थी. इसके पहले भी आपराधिक मामले में जेल जा चुका है. इस पूरे घटना क्रम में रिंग मास्टर की भूमिका देवेंद्र ने निभायी थी.
जिसमें उसके साथियों ने सहयोग किया था. कांड के उदभेदन में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, पुअनि अमित कुमार सिंह एवं सिपाही मनीष कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही. नगर थानाध्यक्ष समेत अच्छा काम करने वाले थानाध्यक्ष को पुरस्कृत करने का आश्वासन एसपी ने दिया है. मौके पर नगर थानाध्यक्ष समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version