बाहरी प्रत्याशी को स्वीकार नहीं करेगी बेलसंड की जनता
तरियानी : ठाकुर रामानंदन राजेंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय फतहपुर में बेलसंड विधानसभा सर्वदलीय बैठक हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता धीरेन्द्र कुमार विराना ने की.बेलसंड स्वाभिमान मोरचा के तत्वावधान में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार बाहरी प्रत्याशी को स्वीकार नहीं किया जायेगा. कोई पार्टी अगर बाहरी प्रत्याशी को टिकट देती है तो उसे […]
तरियानी : ठाकुर रामानंदन राजेंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय फतहपुर में बेलसंड विधानसभा सर्वदलीय बैठक हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता धीरेन्द्र कुमार विराना ने की.बेलसंड स्वाभिमान मोरचा के तत्वावधान में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार बाहरी प्रत्याशी को स्वीकार नहीं किया जायेगा.
कोई पार्टी अगर बाहरी प्रत्याशी को टिकट देती है तो उसे सर्मथन नहीं दिया जायेगा. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सता के विकेंद्रीकरण की व्यवस्था रहती है. ऐसे में सता के भागेदारी में स्थानीय लोगों को महत्व दिया जाना चाहिए. जो क्षेत्र की समस्या को करीब से जानते है.
अपने गांव की गलियों खेत खलिहानों के साथ फटेहाल अपनों को पहचानते हैं. अपनो को लोग अपनी बात कह सकते हैं. जो अपने हक की लड़ाई लड़ सकते हैं. बसपा नेता अंगेश कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक बेलसंड के सीट पर बाहरी लोगों का कब्जा रहा है, किंतु इस बार यहां के लोग को टिकट नहीं मिला तो सबक सिखायेगी.
बेलसंड की धरती के किसी बेटा को विधानसभा में भेजेगी. जो राजनीतिक पार्टियों के लिए सबक होगा. मौके पर वक्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशिभूषण प्रसाद सिंह एवं हरिशंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि 1977 से1990 तक रघुवंश प्रसाद सिंह, 1990 से 1992 तक वृषण पटेल, 2005 से 2010 तक संजय कुमार गुप्ता, 2910 से2011 एवं 2011 से अब सुनीता सिंह चौहान का कब्जा रहा है. उक्त सभी बाहर के प्रत्याशी हैं. इनके आने से विकास अवरुद्ध रहा है.
मौके पर पूर्व मुखिया नीरज कुमार पप्पू, खुशनंदन राय, डॉ रंजीत कुमार सिंह समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि जगदीश राय, दिनेश गुप्ता, सूरज साह, अलख कुमार सिंह, ठाकुर बच्च सिंह, महंथ जितेंद्र दास, दिनेश प्रसाद, रामकृष्ण रवि कुमार सिंह मौजूद थे.