Loading election data...

शिवहर व पुपरी में जहर देकर विवाहिता की हत्या

दहेज व अवैध संबंध को ले दिया घटना को अंजाम शिवहर : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.रविवार की रात दहेज लोभी ससुराल वालों ने खुशबू नामक एक नवविवाहिता की जहर खिला कर हत्या कर दी गयी. घटना पुरनहिया के कटैया गांव की है. घटना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 8:01 AM
दहेज व अवैध संबंध को ले दिया घटना को अंजाम
शिवहर : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.रविवार की रात दहेज लोभी ससुराल वालों ने खुशबू नामक एक नवविवाहिता की जहर खिला कर हत्या कर दी गयी.
घटना पुरनहिया के कटैया गांव की है. घटना को लेकर मृतका खुशबू कुमारी के पिता गणोश कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पति विकास कुमार, जेठ तेजनारायण सिंह व जेठानी रिंकू देवी को आरोपित किया है.
बताया है कि वे सीतामढ़ी जिला अंतर्गत कन्हौली थाना के इटहरवा गांव निवासी है. उन्होंने अपने सामथ्र्य से अधिक उपहार देकर अपनी पुत्री खुशबू की शादी जुलाई 2014 में कटैया निवासी स्व तृप्ती सिंह के फौजी पुत्र विकास से की थी. शादी के कुछ माह बाद से चार पहिया वाहन के लिए खुशबू को प्रताड़ित किया जाने लगा.
रविवार की रात उक्त आरोपितों ने खुशबू को जहर दे दिया. हत्या की घटना पर परदा डालने के लिए खुशबू को लेकर सदर अस्पताल में भरती करा दिया. इस बीच ग्रामीणों की सूचना पर गणोश सिंह अपने लोगों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उनकी पुत्री की मौत हो चुकी थी. पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची शिवहर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुपरी : थाना क्षेत्र के जलालपुर बैगरी गांव में पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर एक महिला की हत्या कर दी गयी. पति ने प्रेमिका व अन्य के साथ मिल कर वीणा कुमारी को जहर देकर मार डाला.
सूचना मिलने पर अवर निरीक्षक नीतेश कुमार व राजकुमार हरिजन मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका वीणा कुमारी के पिता व मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाना क्षेत्र के मलटोली गांव के रामपुकार राय ने बताया कि वीणा की शादी 22 वर्ष पूर्व जलालपुर बैगरी के राम नारायण के पुत्र नागेंद्र राय से की थी.
वीणा को कोई औलाद नहीं था.
इस कारण वह अपनी भतीजी सोनी कुमारी को साथ रखती थी. सोनी व ग्रामीणों से रामपुकार राय को जानकारी मिली कि उनके दामाद नागेंद्र राय का गांव के रौशन पासवान की पत्नी शैल देवी से अवैध संबंध है. उनकी पुत्री वीणा इस अवैध संबंध का विरोध करती थी. इसके चलते शैल देवी के साथ मिल कर नागेंद्र वीणा को गाली-गलौज व मारपीट करता रहता था.
शैल देवी वीणा के साथ घर में रहने की बात कहती थी. मृतका के पिता राम पुकार राय ने बताया कि कुछ दिन पूर्व नागेंद्र एक बाइक खरीद कर लाया. रविवार को नागेंद्र वीणा के साथ उसी बाइक से मंदिर में पूजा करने गया. इस बात की खबर मिलने पर शैल देवी सोमवार की सुबह वीणा के यहां पहुंची और उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की.
वीणा को जबरन दिया जहर
उसी दिन आरोपितों ने सोनी को एक खंभे में बांध दिया. बाद में वीणा को पटक कर जबरन जहर देकर उसकी हत्या कर दी गयी. समाचार भेजे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version