बम कांड का मास्टर माइंड है परमानंद

एक अपराधी लखनऊ का तो दूसरा पुपरी के गाढ़ा गांव का रहने वाला पुपरी : थाना क्षेत्र के जैतपुर कोठी से पूरब रितेश कुमार के बगीचा से तीन जिंदा बम व बम बनाने की सामग्री एवं एक बाइक के साथ बुधवार को पकड़े गये दोनों अपराधियों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 7:29 AM
एक अपराधी लखनऊ का तो दूसरा पुपरी के गाढ़ा गांव का रहने वाला
पुपरी : थाना क्षेत्र के जैतपुर कोठी से पूरब रितेश कुमार के बगीचा से तीन जिंदा बम व बम बनाने की सामग्री एवं एक बाइक के साथ बुधवार को पकड़े गये दोनों अपराधियों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बरामद टीवीएस बाइक का नंबर बीआर06एफ- 3409 है. दोनों ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि पुपरी थाना क्षेत्र के बेदौल गांव के राजेंद्र दास का पुत्र परमानंद दास के कहने पर बम बना रहा था.
पुपरी से खरीदी थी सामग्री
पकड़ा गया एक अपराधी रामजी यूपी के लखनऊ चौक थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद का तो दूसरा धर्मेद्र कुमार पुपरी थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव का रहने वाला है. वह दोरिक साह का पुत्र है. दोनों ने पुलिस को बताया कि रात में किसी घटना को अंजाम देने के लिए बम बना रहा था. परमानंद के साथ वह दोनों पुपरी बाजार से बम बनाने की सामग्री खरीद की थी. बता दें कि गाढ़ा का धर्मेद्र बाइक चोरी में एक बार जेल जा चुका है.
परमानंद ने दिया था बाइक
यह भी बताया कि परमानंद ने हीं उन दोनों को टीवीएस बाइक उपलब्ध कराया था. यूपी का रामजी ने बताया कि वह बुढ़नद चौक पर शिवा साह के मकान में किराया पर रहता था.
बता दें कि थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के निर्देश पर अवर निरीक्षक नीतेश कुमार व राजकुमार हरिजन ने बीएमपी जवानों के साथ बगीचा की घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को पकड़ा था. दोनों के पास से मोबाइल भी बरामद किया गया.
कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि अपराधियों का गैंग मास्टर बेदौल का परमानंद दास है. इस मामले में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पकड़े गये दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version