Loading election data...

22 जून को होगा जदयू का भूमि बचाव धरना

शिवहर : 22 जून को जदयू का सभी प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर भूमि बचाओ धरना होगा. 24 से 30 जून तक प्रत्येक गांव में चौपाल कार्यक्रम होगा. जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर यह निर्णय लिया गया है. प्रखंड प्रभारी की नियुक्ति की गयी है. शिवहर में विजय विकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 7:30 AM
शिवहर : 22 जून को जदयू का सभी प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर भूमि बचाओ धरना होगा. 24 से 30 जून तक प्रत्येक गांव में चौपाल कार्यक्रम होगा. जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर यह निर्णय लिया गया है. प्रखंड प्रभारी की नियुक्ति की गयी है.
शिवहर में विजय विकाश के साथ जर्नादन प्रसाद साह एवं अन्य कमान संभालेंगे. पुरनहिया में हरिद्वार राय पटेल के साथ मृत्युजंय कुमार सिंह एवं अन्य जिम्मेवारी संभालेंगे. पिपराही में दिग्विजय सिंह के साथ रामएकवाल क्रांति एवं अन्य कमान संभालेंगे. तरियानी में युगल किशोर सिंह के साथ भोला सहनी एवं अन्य व डुमरी कटसरी में विजय कुमार सिंह, सुषमा सिंहा व अन्य को कमान सौंपी गयी हेै.
शिवहर : 23वीं बाल विज्ञान कांग्रेस की तैयारी को लेकर कार्यशाला की तिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्धारित कर दी गयी है. डीइओ वर्षा सहाय द्वारा निर्गत पत्र में कहा गया है कि इस वर्ष राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का विषय मौसम एवं जलवायु को समझना है.
जिलास्तरीय कार्यशाला 30 जून को प्रोजेक्ट गल्र्स हाइ स्कूल शिवहर में आयोजित किया जायेगा. जबकि 10 अगस्त को तरियानी, शिवहर एवं डुमरी बीआरसी केंद्र पर एवं 11 अगस्त को पिपराही, पुरनहिया बीआरसी केंद्र पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला होगा. जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2015 का आयोजन 26 अगस्त को प्रोजेक्ट हाइ स्कूल में होगा. जिसमें परियोजना प्रदर्शित किया जायेगा.
जिलास्तर पर चयनित परियोजना के छात्र नवंबर माह में नालंदा जिला स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2015 में भाग लेगें एवं परियोजना को प्रस्तुत करेगें. यह आयोजन सांइस फॉर सोसाइटी बिहार एससीईआरटी एवं बीसीएसटी पटना के सहभागिता से आयोजित किया जा रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधान शिक्षकों को निर्देश दिया है कि शिक्षक के मार्गदर्शन में विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं के समूह द्वारा परियोजना तैयार करायेगें. इसके लिये विद्यालय कोष से पांच सौ रुपये की राशि खर्च की जा सकती है. एक समूह में अधिकतम पांच सदस्य होगें.
जिलास्तर के आयोजन में प्रतिभागी विद्यालय को सौ रुपये का अंश दान करना होगा. इस कार्यक्रम में जिले के सभी राजकीय कृत, प्रोजेक्ट,अल्पसंख्यक, उच्च, उच्चतर, मध्य विद्यालय, बुनियादी विद्यालय, डीएवी, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय के जीबी एवं निजी विद्यालय भाग ले सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version