अमीन को पैसा देने के एवज में जता रहे हक
रीगा : रीगा दरबार की दूसरी जगह की जमीन पर भी शुक्रवार को भी अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग की महिला व पुरुषों ने कब्जा कर प्रदर्शन किया. साथ ही नारेबाजी की. इनका कहना था कि यह जमीन उनका है, उनका हक बना रहेगा. लोगों ने एक बार फिर खेतों में लाल झंडा गाड़ा. बता दें कि उक्त लोगों ने गुरुवार को योगिवाना टोला के समीप पांच-छह एकड़ पर कब्जा करने के बाद दूसरे दिन इमली बाजार के समीप करीब तीन एकड़ जमीन पर कब्जा किया.
खेत का दे चुके हैं पैसा
महिला व पुरुषों ने बताया कि रीगा दरबार के अमीन योगेंद्र ठाकुर ने इस जमीन का पैसा लिया था. यह बात करीब पांच वर्ष पूर्व की है. बाद में पता चला कि उक्त जमीन अमीन द्वारा अपने नाम पर लिखवा लिया गया. पैसा देने के एवज में इस जमीन पर अपना हक जमा रहे हैं.
जमीन की करायी मापी
सुमित्र देवी, चंद्रकला देवी, सोनी देवी, रौशन, सुनीता, अनीता, पूजा, संजीदा व राजकिशोर पंडित ने बताया कि अमीन को जितना पैसा दिया गया था, उस हिसाब से जमीन की मापी करा कर वे लोग झंडा गाड़ रहे हैं. बता दें कि अभी उक्त जमीन पर कोई निर्माण नहीं कराया जा रहा है.
सीआइ का है कहना
अंचल निरीक्षक पवन कुमार झा ने बताया कि 1972 में सेलिंग एक्ट आया, जिसका गजट वर्ष 2001 में हुआ. कौन-सी जमीन उक्त एक्ट के तहत आती है, गजट देखने के बाद बताया जा सकता है.