सुरसंड : बॉर्डर पर थाना क्षेत्र के बिंधी गांव के समीप से एसएसबी जवानों ने तस्करी का 15 मवेशी जब्त किया. सभी मवेशी को नेपाल से भारतीय सीमा में लाया जा रहा था. जवानों को देख तस्कर मवेशी छोड़ नेपाल सीमा में फरार होने में सफल रहे.
खास बात यह कि लगातार पांच घंटा तक इंतजार करने के बाद जवानों को यह सफलता मिली. मवेशी की कीमत 2.40 लाख आंकी गयी है.
एसएसबी के सहायक सेनानायक अमरजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बॉर्डर से तस्करी का मवेशी इधर से उधर किया जाता है. सूचना पर बिंधी गांव स्थित पिलर नंबर 298/1 के समीप गुरुवार की रात दो बजे नाका लगाया गया. सुबह सात बजे तीन तस्कर मवेशी को लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे.
तभी जवानों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो तीनों बॉर्डर पर मवेशी को छोड़ नेपाल सीमा में फरार हो गये. मवेशी में आठ गाय व सात बैल शामिल हैं, जिसे सीतामढ़ी कस्टम के हवाले कर दिया गया है. छापामारी में सुभाष चंद्र, राधे कुमार सिंह, शिशुपाल, महेंद्र यादव व एसके रूद्र आदि शामिल थे.