शिवहर : नगर थाना क्षेत्र के विशुनपुर मानसिंह गांव में कन्या ने वर पसंद नहीं होने के कारण शादी से इनकार कर दिया. जिस कारण बरात को वापस लौटना पड़ा. इस दौरान राशि की वापसी के लिए लड़की पक्ष के लोगों ने वर को बंधक बनाये रखा. इसकी सूचना वर पक्ष के लोगों ने नगर थाना को दी. स्थानीय पुलिस ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. नगर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि वर पसंद नहीं होने के कारण कन्या ने शादी से इनकार कर दिया.
बारात पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत गोपी सिंह बहुआरा गांव से आयी थी. बताया जाता है कि गौरीशंकर ठाकुर के पुत्र कुणाल गौरव की शादी विशुनपुर मानसिंह निवासी रामबाबु सिंह की पुत्री कंचन कुमारी से तय हुई थी. गुरुवार को 150 बराती गाजे-बाजे के साथ विशुनपुर गांव पहुंचे. कन्या पक्ष के लोगों ने बरातियों का भव्य स्वागत किया. किंतु जयमाला के समय वर लड़खड़ा गया, जिससे अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
पता चला कि वर पैर से विकलांग है. ग्रामीणों का कहना था कि वर पक्ष के लोगों ने छल किया है. लड़का को दीवार के सहारे खड़ा कर दिखाया था. लड़का विकलांग है, इस तथ्य को छिपा कर रखा था. इधर कन्या कंचन कुमारी ने बताया कि वर जयमाला स्टेज पर लड़खड़ा कर गिर गया. जिस कारण उसने शादी से इनकार कर दिया. इधर वर ने बताया कि वह जन्मजात विकलांग है. चलने में कठिनाई होती है.