Loading election data...

केसीसी में 22 प्रतिशत उपलब्धि

शिवहरः समाहरणालय में जिला बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक के दौरान केसीसी व शिक्षा ऋण की उपलब्धि संतोषजनक नहीं पाये जाने पर डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने नाराजगी व्यक्त की. समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि चालू वित्तीय वर्ष में केसीसी की उपलब्धि 1289 है जो लक्ष्य का 22 प्रतिशत है. वहीं 382 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 5:14 AM

शिवहरः समाहरणालय में जिला बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक के दौरान केसीसी व शिक्षा ऋण की उपलब्धि संतोषजनक नहीं पाये जाने पर डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने नाराजगी व्यक्त की. समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि चालू वित्तीय वर्ष में केसीसी की उपलब्धि 1289 है जो लक्ष्य का 22 प्रतिशत है. वहीं 382 लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 28 का हीं शिक्षा ऋण स्वीकृत किया गया है.

डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए बैंक प्रतिनिधियों को शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. बैंकों को सीडी रेसियो 41.57 से बढ़ कर 60 प्रतिशत करने को कहा गया. एसीपी की स्थिति पर असंतोष जाहिर किया गया. डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने इंदिरा आवास लाभार्थी के लिए डीआरआई योजना के तहत ऋण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रस्ताव दिया.

डीडीसी का मानना था कि आवास राशि उपलब्ध कराने के बावजूद गरीब छत में रहने का सपना राशि कम पड़ने के कारण पूरा नहीं कर पाते हैं. ऐसे गरीब को बैक सस्ते ब्याज पर ऋण मुहैया करायें. बैंकों ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया. नोडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने बैंकों को इससे जुड़े लाभार्थी को लाभ पहुंचाने के लिए बैंक खाता खोलने समेत अन्य निर्देश दिया. मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक आरसी वेहरा, आरबीआई के सहायक माह प्रबंधक व एडीएम प्रमोद कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version