Loading election data...

रीगा में गैस एजेंसी से उपभोक्ता परेशान

रीगा : स्थानीय किशन गैस एजेंसी से उपभोक्ता परेशान है. एजेंसी से समय पर गैस की आपूर्ति नहीं मिलने से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है. यह परेशानी एक उपभोक्ता की नहीं है, बल्कि 11 हजार उपभोक्ता के साथ है. जानकारों का मानना है कि एजेंसी के स्तर से व्यवस्था में सुधार नहीं लायी गयी तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 7:37 AM
रीगा : स्थानीय किशन गैस एजेंसी से उपभोक्ता परेशान है. एजेंसी से समय पर गैस की आपूर्ति नहीं मिलने से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है. यह परेशानी एक उपभोक्ता की नहीं है, बल्कि 11 हजार उपभोक्ता के साथ है. जानकारों का मानना है कि एजेंसी के स्तर से व्यवस्था में सुधार नहीं लायी गयी तो कभी भी उपभोक्ताओं का आक्रोश भड़क सकता है.
नये नियम से बढ़ी परेशानी
कल तक उपभोक्ताओं को गैस लेने में कम परेशानी होती थी, लेकिन नये नियम से यहपरेशानी और बढ़ गयी है. एक जून से नये नियम के तहत गैस का वितरण गोदाम से नहीं किया जा रहा है. अब पेट्रॉल पंप के समीप खुले मैदान में गैस का वितरण किया जा रहा है. इससे दूर के उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. कल तक मैसेज के बाद रसीद कटाना पड़ता था और गोदाम पर जाकर गैस लेना पड़ता था. अब यह सब नहीं हो रहा है.
कहते हैं एजेंसी प्रबंधक
गैस एजेंसी के प्रबंधक हरेंद्र सिंह ने बताया कि आवंटन के अनुरूप गैस की आपूर्ति नहीं मिल रही है. इसी के चलते परेशानी बढ़ी है. हर माह निर्धारित से 2500 सिलिंडर कम मिल रहा है. इसके चलते गोदाम पर वितरण करना संभव नहीं है. गत दिन गोदाम पर मारपीट भी हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version