इच्छा शक्ति की कमी से शिवहर में नहीं खुल रहा डिग्री कॉलेज
सीएम की घोषणा के बाद भी नहीं खुल रहा कॉलेज शिवहर : जिले में डिग्री कॉलेज का अभाव एक राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है. विधानसभा चुनाव करीब है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को उछालने में जुट गयी है. बता दें कि विमला वर्मा मेमोरियल अस्पताल कमरौली के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश […]
सीएम की घोषणा के बाद भी नहीं खुल रहा कॉलेज
शिवहर : जिले में डिग्री कॉलेज का अभाव एक राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है. विधानसभा चुनाव करीब है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे को उछालने में जुट गयी है. बता दें कि विमला वर्मा मेमोरियल अस्पताल कमरौली के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करीब दो वर्ष पूर्व शिवहर में डिग्री कॉलेज स्थापित करने की बात कही थी किंतु आज तक डिग्री कॉलेज स्थापित नहीं होने से जिले के लोगों में रोष है.
भाजपा के विधान सभा सम्मेलन में सांसद रमा देवी ने इसके लिए नीतीश कुमार को जिम्मेवार बता कर राजनीतिक चर्चा तेज कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन जमीन उपलब्ध करा कर इसे संचालित करने के लिए उत्सुक नहीं दिख रहा है. इधर, लोजपा के जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय का कहना है कि डिग्री कॉलेज नहीं खुलने से जिले के गरीब छात्र उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं.
आंबेडकर विचार मंच के जिला संयेाजक नथुनी चौधरी मुर्तिकार का कहना है कि राजनीतिक इच्छा शक्ति के कमी से डिग्री कॉलेज पर ग्रहण लगा हुआ है. इसको लेकर विभिन्न दलों के नेताओं का अपनी-अपनी राय है.
कॉलेज खोलने को चाहिए जमीन
विधायक मो सरफुद्दीन ने कहा कि कॉलेज खोलने के लिए जमीन चाहिए. उसके लिए 10 एकड़ जमीन की व्यवस्था के लिए प्रयास जारी है. विसांही में जमीन देखा गया है. आगे की प्रक्रिया जारी है.
सांसद द्वारा इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार बताये जाने की बात को खारिज करते हुए कहा की सांसद ने जमीन उपलब्ध कराने के लिए कभी प्रयास नहीं किया है. इस सत्र में कॉलेज की वैकल्पिक व्यवस्था की बाबत कहा कि डीएम व अन्य संबंधित पदाधिकारी से बात की जायेगी.
जनप्रतिनिधियों की मंशा साफ नहीं
कुछ जानकारों का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि की मंशा साफ नहीं है. लोगों को गुमराह करने की स्थानीय नेताओं की पॉलिसी नहीं चलेगी. इसी सोच के तहत रूचि नहीं ले रहे हैं.
जदयू के वरीय नेता विजय सिंह का कहना है कि जिले के छात्र से अधिक छात्राओं की शिक्षा प्रभावित हो रही है. छात्र बाहर जाकर शिक्षा ग्रहण कर लेते हैं, पर छात्राओं की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इस बाबत स्थानीय जदयू नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री को आवेदन देकर इस ओर ध्यान आकृष्ट किया गया है.
राज्य सरकार उदासीन
पूर्व शिवहर विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा ने कहा कि राज्य सरकार की उदासीनता ,प्रशासनिक अनदेखी व जनप्रतिनिधि के उपेक्षा के कारण मामला खटाई में है. नौ वर्ष पहले समाहरणालय मैदान में एक सभा में नीतीश कुमार ने प्रत्येक अनुमंडल में डिग्री कॉलेज खोलने की बात कही थी जिसको अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है.