पिपराही, शिवहरः थाना क्षेत्र के कुअमा पंचायत के बकटपुर- वनवीर गांव में मंगलवार की रात सशस्त्र डकैतों ने एक ही छत के नीचे रह रहे पांच घरों पर धावा बोल तीन लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. प्रभावित में मु. संगीता देवी, संजय मिश्र, रामेश्वर मिश्र व राम विनय मिश्र शामिल हैं. पवन मिश्र के यहां भी लूटपाट की गयी. घटना की बाबत संजय मिश्र ने 15-20 अज्ञात डकैतों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने दलबल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया है.
गृहस्वामी द्वारा पांच लाख से अधिक की संपत्ति लूट लिये जाने की बात कही जा रही है. हालांकि थानाध्यक्ष ने करीब ढ़ाई लाख की संपत्ति लूटे जाने का अनुमान लगाया है.
क्या है पूरी घटना
बताया गया है कि 15 से 20 नकाबपोश अपराधियों ने अपने को पुलिस बता कर दरवाजा खुलवाया. सबसे पहले संगीता देवी को कब्जे में लिया और हथियार का भय दिखा कर लूटपाट शुरू कर दिया. संगीता के यहां से डकैतों ने इंदिरा आवास के 50 हजार रुपये भी लूट लिये. संजय मिश्र के घर से नगद व जेवरात लूट लिये. उसके बाद डकैतो ने धमकी देकर रामेश्वर मिश्र के कमरे का ताला खुलवाया. श्री मिश्र घर पर नहीं थे. उनकी बेटी अर्चना व दामाद संतोष कुमार की मोबाइल व जेवरात लूट लिये गये. राम विनय मिश्र के घर में भी लूटपाट की गयी. बता दें कि उक्त चारों एक हीं छत के नीचे रहते हैं. इनके यहां से लूटपाट के बाद डकैतों ने पुलिस होने की हीं बात कह पवन मिश्र के घर का दरवाजा खुलवाया. उनके यहां से 16 थान गहने व नगद लूटे जाने की बात कही जा रही है. इस बाबत एसपी को मोबाइल पर कॉल करने पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. 18 दिन के अंदर डकैती की यह दूसरी घटना है. इससे पूर्व धोबाहीं में डकैतों ने स्वर्ण व्यवसायी के घर पर लूटपाट की थी. पुलिस सूत्रों की माने तो डकैती की इन घटनाओं की जांच एक विशेष टीम करेगी.
नेपाल के थे डकैत!
थानाध्यक्ष ने नेपाल के डकैतों की उक्त घटना में संलिप्तता से इनकार नहीं किया. कहा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी, डीएसपी नंनकिशोर राम ने भी दलबल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया.