चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन
शिवहर : आगामी सात जुलाई को होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों के गठन के साथ डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने नोडल पदाधिकारी को नामित कर दिया है. काíमक कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला स्थापना उपसमाहर्ता प्रभात कुमार होंगे. इस कोषांग के कार्य […]
शिवहर : आगामी सात जुलाई को होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों के गठन के साथ डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने नोडल पदाधिकारी को नामित कर दिया है. काíमक कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला स्थापना उपसमाहर्ता प्रभात कुमार होंगे.
इस कोषांग के कार्य की जिम्मेवारी जिला सांख्यकी पदाधिकारी मो वैसूर रहमान अंसारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह को सौंपी गयी है. वहीं जिला प्रोग्राम कार्यालय के प्रधान लिपिक धनेश बैठा, लिपिक सूर्यनारायण सहनी, राकेश कुमार व कार्यालय परिचारी अवधेश कुमार अस्थाना को कार्य में सहयोग का निर्देश दिया गया है.
परिवहन कोषांग व प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी ब्रजबिहारी भगत होंगे.सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, आर्दश आचार संहिता के नोडल पदाधिकारी एसडीओ लालबाबू सिंह, वीडियो ग्राफी एवं डिजिटल कैमरा कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला नजारत उपसमार्हता राजकुमार सिंहा एवं हेल्प लाइन व शिकायत निवारण कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार होंगे.
887 वोटर के लिए बनाये गये पांच केंद्र
विधान परिषद चुनाव में कुल 887 मतदाता सात जुलाई को आठ बजे सुबह से चार बजे तक मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिये पांच मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पुरनहिया प्रखंड कार्यालय मतदान केंद्र संख्या 18 पर 133 मतदाता, पिपराही प्रखंड कार्यालय मतदान केंद्र संख्या 19 पर 169 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जबकि शिवहर प्रखंड कार्यालय मतदान केंद्र संख्या 20 पर 187 मतदाता, डुमरी कटसरी प्रखंड कार्यालय मतदान केंद्र संख्या 21 पर 130 मतदाता एवं तरियानी प्रखंड कार्यालय मतदान केंद्र संख्या 22 पर 268 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस मतदान में वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, नगर पंचायत के वार्ड पार्षद, एमएलए एवं एमपी वोट डालेंगे. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है.