डीएम ने की सुनवाई

डुमराः समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार में डीएम डॉ प्रतिमा ने कई मामलों पर सुनवाई की. इस दौरान गगनदेव महतो व रवींद्र कुमार सिंह ने डीएम को अलग- अलग आवेदन देकर सुप्पी प्रखंड की रमनगरा पंचायत में विकास कार्यो में गड़बड़ी की शिकायत की. उक्त दोनों ने मुखिया पुत्र व पंचायत सचिव पर कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2013 4:43 AM

डुमराः समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार में डीएम डॉ प्रतिमा ने कई मामलों पर सुनवाई की. इस दौरान गगनदेव महतो व रवींद्र कुमार सिंह ने डीएम को अलग- अलग आवेदन देकर सुप्पी प्रखंड की रमनगरा पंचायत में विकास कार्यो में गड़बड़ी की शिकायत की. उक्त दोनों ने मुखिया पुत्र व पंचायत सचिव पर कई गंभीर आरोप लगाये. बताया कि मुखिया पुत्र द्वारा पेंशन योजना, चापाकल व चबूतरा निर्माण में गड़बड़ी की गयी है.

नगर परिषद के मेला रोड की रेखा देवी ने बिजली पोल के झुकाव से हो रही समस्या के समाधान का अनुरोध किया. सोनबरसा प्रखंड के हनुमान नगर गांव के कुछ लोगों ने डीलर रामअशीष गुप्ता की शिकायत की और डीलर मंजू देवी की दुकान से टैग कर देने का आग्रह किया. मोरसंड के रामाकांत सिंह ने डीलर हरिशंकर प्रसाद सिंह पर खाद्यान्न व केरोसिन नहीं देने का आरोप लगाया. मौके पर डीडीसी मनोज कुमार सिंह, एसडीसी सुनील कुमार, मिर्जा आरिफ रजा व कुमार विजयेंद्र समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version