Loading election data...

केसीसी का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें बैंक :डीएम

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में जिला बैंकर्स कमेटी की एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में डीएम ने केसीसी का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. वित्तीय वर्ष 2015-16 में केसीसी का लक्ष्य 7,802 निर्धारित किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 7:32 AM
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में जिला बैंकर्स कमेटी की एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी.
बैठक में डीएम ने केसीसी का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. वित्तीय वर्ष 2015-16 में केसीसी का लक्ष्य 7,802 निर्धारित किया गया है. डीएम ने रिजर्व बैंक प्रबंधन द्वारा जिले के चिह्न्ति स्थानों पर 15 अगस्त तक बैंकिंग सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में गव्य विकास योजना की उपलब्धि शून्य रहने पर डीएम ने चिंता व्यक्त करते हुए इसे गति देने का निर्देश दिया.
वहीं बैंक प्रबंधन के सहमति से पूर्व के सभी आवेदनों पर विचार करने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया.इसे पुनर्जीवित कर बैंक शाखा में भेजने का निर्देश दिया. इस मौके पर डीडीसी अशोक कुमार सिंह, रिजर्व बैंक प्रबंधक पूजा, अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रदीप कुमार, मुख्य प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा चिरंजीवी झा, निदेशक शिवेंद्र कुमार सिन्हा, जिला पशुपालन पदाधिकारी नीलम कुमारी, वरीय उपसमहर्ता मो शिवगतुल्लाह समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version