मांगों को लेकर धरना

डुमराः भाकपा ने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत आंबेडकर स्थल, डुमरा पर धरना दिया. अध्यक्षता बैद्यनाथ हाथी ने की. मौके पर जिला सचिव श्री हाथी ने कहा कि पूरे देश में सांप्रदायिक ताकतें सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने में लगी है. इस लिहाज से पार्टी का फर्ज बनता है कि देश व राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव बनाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2013 4:32 AM

डुमराः भाकपा ने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत आंबेडकर स्थल, डुमरा पर धरना दिया. अध्यक्षता बैद्यनाथ हाथी ने की. मौके पर जिला सचिव श्री हाथी ने कहा कि पूरे देश में सांप्रदायिक ताकतें सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने में लगी है. इस लिहाज से पार्टी का फर्ज बनता है कि देश व राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के लिए आम जनता को गोलबंद करें. उन्होंने 25 अक्तूबर को पटना में आयोजित जनाक्रोश रैली में जिले के लोगों से हजारों की संख्या में भाग लेने की अपील की.

खेत मजदूर यूनियन के महासचिव नवल किशोर राय ने डी बंदोपध्याय कमीशन की सिफारिशों को लागू करने, गरीबों को वास के लिए 10 डिसमिल भूमि देने, एपीएल व बीपीएल के भेदभाव को दूर कर हर परिवार को दो रुपये किलो की दर से 35 किलो अनाज देने की मांग की. मौके पर रामनेक ठाकुर, रामबाबू सिंह, अवनिंद्र कुमार मिश्र, मौजे लाल शर्मा, राजकिशोर ठाकुर, मोहन नायक, उमाशंकर सिंह, खेदू महतो, महेश झा, प्रभाकर झा, नरेश पासवान, वासुदेव दास, वीरेंद्र प्रसाद, धर्मलाल कापड़, सोनेलाल साह, सोनेलाल पासवान व जवाहर राय समेत अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये. बाद में जिला सचिव के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल एसडीसी महफूज आलम को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा.

Next Article

Exit mobile version