25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान बोले-एमडीएम बना, बच्चे बोले नहीं

परिहार : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, रैनपुर टोला जगदर में कुल नामांकित बच्चे 175 है. गुरुवार को 140 बच्चे मौजूद थे. इस स्कूल में एमडीएम का कैसा खेल चलता है, का सच सामने आ गया. बच्चे की हकमारी कर राशि के गबन के कई उदाहरण सामने आये. पहला यह कि 11 बजे तक बच्चों की […]

परिहार : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, रैनपुर टोला जगदर में कुल नामांकित बच्चे 175 है. गुरुवार को 140 बच्चे मौजूद थे. इस स्कूल में एमडीएम का कैसा खेल चलता है, का सच सामने आ गया. बच्चे की हकमारी कर राशि के गबन के कई उदाहरण सामने आये. पहला यह कि 11 बजे तक बच्चों की हाजिरी नहीं बनी थी.
शिक्षा समिति की अध्यक्ष चमकीला खातून के घर पर एमडीएम बनता है. गुरुवार को वरीय समन्वयक हैदर अंसारी ने उक्त स्कूल के अलावा अन्य स्कूलों का जायजा लिया. श्री अंसारी को प्रधान शिक्षक मो ओबैस आलम ने बताया कि एमडीएम बना था. वहीं, वर्ग चार की छात्र राहत खातून, कक्षा दो की नाजिया खातून, कक्षा चार की जैनस खातून व कक्षा तीन की आफरीन खातून ने प्रधान की बात को गलत बताया. कहा कि बुधवार को एमडीएम बना था, गुरुवार को नहीं.
कागज पर एमडीएम
श्री अंसारी ने निरीक्षण के बाद बताया कि प्रावि रैनपुर टोला के अलावा प्राथमिक विद्यालय अमुआ व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, महिलाबाड़ी में कागज पर हीं एमडीएम चल रहा है. प्राथमिक विद्यालय जगदर उर्दू में एमडीएम बंद था. इधर, मध्य विद्यालय हिंदी रमनयका में सुबह 10 बजे हीं बच्चों को छुट्टी दे दी गयी थी.
एमडीएम में भ्रष्टाचार
समन्वयक श्री अंसारी ने बेहिचक यह स्वीकार किया कि इस प्रखंड में सबसे अधिक एमडीएम में भ्रष्टाचार है. यह कहने में दो मत नहीं कि प्रखंड के 75 फीसदी स्कूलों में कागज पर हीं एमडीएम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें