विद्यालय की राशि की फर्जी निकासी कर लिया

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीडीसी अशोक कुमार सिंह के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें डुमरी कटसरी प्रखंड के रामपुरकेशो निवासी सचिव सदिका खातून ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्राचार्य पर फर्जी निकासी व राशि के गबन का आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग की. डीडीसी ने डीइओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 7:38 AM
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीडीसी अशोक कुमार सिंह के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें डुमरी कटसरी प्रखंड के रामपुरकेशो निवासी सचिव सदिका खातून ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्राचार्य पर फर्जी निकासी व राशि के गबन का आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग की.
डीडीसी ने डीइओ को जांच का आदेश दिया. कुशहर के भगवान महतो ने बीपीएल में नाम रहने के बाबजूद इंदिरा आवास नहीं दिये जाने का मामला उठाया. सुरगाही के मुदई राम ने कैंसर के इलाज हेतु सरकारी सहायता की मांग की. जबकि पुरनहिया के शशिभूषण साह ने डीलर द्वारा अनाज नहीं दिये जाने का मामला उठाया. डीडीसी ने संबंधित पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version