219 करोड़ के पुल व सड़क का निर्माण बंद
डुमरा : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत गांव से लेकर शहर तक सड़कों को चकाचक करने की योजना ठप हैं. छह माह से विभाग को आवंटन नहीं मिला है. इस कारण निर्माणाधीन कार्य ठप है, तो कई कार्यो को शुरू भी नहीं किया गया है. राशि के अभाव में नहीं हो रहा एकरारनामा ग्रामीण कार्य […]
डुमरा : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत गांव से लेकर शहर तक सड़कों को चकाचक करने की योजना ठप हैं. छह माह से विभाग को आवंटन नहीं मिला है. इस कारण निर्माणाधीन कार्य ठप है, तो कई कार्यो को शुरू भी नहीं किया गया है.
राशि के अभाव में नहीं हो रहा एकरारनामा
ग्रामीण कार्य विभाग सीतामढ़ी अंचल अंतर्गत चार प्रमंडल है जिसमें सीतामढ़ी, पुपरी, बेलसंड व शिवहर शामिल हैं. इसमें सीतामढ़ी प्रमंडल अंतर्गत 79 सड़क व 24 पुल का निर्माण होना है.
इसी प्रकार पुपरी प्रमंडल अंतर्गत 104 सड़क व 24 पुल, बेलसंड प्रमंडल अंतर्गत 39 सड़क व दो पुल व शिवहर प्रमंडल अंतर्गत आठ सड़क का निर्माण होना है. विभाग से बताया गया कि उक्त सभी योजनाओं की स्वीकृति वित्तीय वर्ष-2013-14 में मिली. निविदा भी हो चुकी है, लेकिन राशि के अभाव में अब तक एकरारनामा नहीं हो सका है. उक्त योजनाओं के लिए 219 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है.
समय समाप्ति के बाद भी कार्य पूरा नहीं
उक्त योजना के तहत बाजपट्टी प्रखंड के फुलवरिया कब्रिस्तान से ईदगाह टोला तक 41 लाख 51 हजार की लागत से बनने वाली सड़क व पुपरी के मध्य विद्यालय मुनरवा से हरसावा तक 2.40 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी राशि के अभाव में कार्य पूरा नहीं हो सका है.
इसी तरह सुरसंड रोड से पासवान टोला तक बनने वाली सड़क का निर्माण 51 लाख 63 हजार व लालबंदी से परवाहा रोड से रामपुर बखवारा तक बनने वाली सड़क का निर्माण 2.60 करोड़ की लागत से होना है, लेकिन योजना अधूरी है.