शिवहरः जदयू मुसलमानों को गुमराह कर राजनीतिक रोटी सेकना चाहती है. वह मुसलिम वोटों का विभाजन करा कर मोदी को ताज देने की फिराक में है. भाजपा से तलाक एक सोंची-समझी रणनीति है, जिसे मुसलिम मतदाता खारिज कर देंगे. उक्त बातें लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शाहनवाज कैफी ने कही. वे गरहिया के मो कर्मूजम्मा उर्फ के छोटे के आवास पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. कहा कि एक ओर जदयू नरेंद्र मोदी का विरोध करती है तो दूसरी ओर आडवाणी की हिमायती बनी हुई है.
जदयू के इस दोहरे चरित्र को मुसलिम वोटर अच्छी तरह से समझ रहे हैं. 2014 के लोस चुनाव में जदयू का सफाया हो जायेगा. बताया कि 24 अक्टुबर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पार्टी का सम्मेलन होना है. सम्मेलन में भाग लेने के लिए वे निमंत्रण देने आये हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विगत 8 वर्षो में अल्पसंख्यकों को कुछ नहीं मिला है. खास कर मुसलिम बच्चों को कुछ नहीं मिला. मुसलिमों की कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर नहीं पहुंच सकी. केंद्र द्वारा दी गयी राशि में 23 प्रतिशत हीं खर्च हो सका. 77 प्रतिशत राशि खर्च नहीं किया जा सका है. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जदयू से लोग कई सवाल पूछेंगे, जिसका जवाब उसके पास नहीं है.
मौके पर प्रदेश महासचिव महताब आलम, सचिव सौलत राही, उप सचिव आदित्य हसन, लोजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, जिला युवा लोजपा अध्यक्ष मो कमरूजमा उर्फ छोटे, मो जवाहीर, मो अग्रेण, मो अलकया, मो मोतीउल्साह, मो जफीर, मो सफीर आलम, मो आफताब आलम व मो कैसर आलम समेत अन्य मौजूद थे.