तरियानी, शिवहरः थाना क्षेत्र के छपरा गांव में सोमवार की रात सशस्त्र डकैतों ने दो किसानों के घर पर धावा बोल कर नगदी, आभूषण, मोबाइल समेत करीब पांच लाख की संपत्ति लूट ली. लूटपाट के क्रम में ग्रामीणों और डकैतों में मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से फायरिंग की गयी.
घटना को अंजाम देकर सभी डकैत पश्चिम दिशा की ओर निकल भागे. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिये. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के पीछे पूर्व की रंजिश भी कारण हो सकता है. इसकी छानबीन की जा रही है. जरूरत पड़ने पर खोजी कुत्ते को भी बुलाया जायेगा.
डकैतों का दल ने रात 12 बजे महेंद्र सिंह एवं रामेश्वर सिंह के घर पर धावा बोल दिया. मुख्य गेट को तोड़ कर सभी डकैत कमरे में प्रवेश कर गये. रामेश्वर सिंह के घर में कोई नहीं था. उनका पूरा परिवार मुजफ्फरपुर में था. ऐसी स्थिति में डकैतों को लूटपाट का पूरा मौका मिल गया. महेंद्र सिंह के घर में मौजूद महिला सदस्यों को कब्जे में लेकर उनसे सारे आभूषण उतरवा लिए. दोनों घरों में सामान को भी क्षति पहुंचायी गयी है.
सामान की तोड़ फोड़ और गृहस्वामी के चिल्लाने की आवाज सुन कर ग्रामीण जग गये. डकैतों से लोहा लेने निकल पड़े. ग्रामीणों ने डकैतों को ललकारा. ग्रामीणों की डकैतों से मुठभेड़ हुई. डकैतों की फायरिंग का ग्रामीणों ने भी जवाब दिया. बावजूद डकैत मकसद में कामयाब हो गये. गृहस्वामी महेंद्र सिंह के बयान पर 40 से 50 अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.