शिवहरः सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन की विभिन्न योजनाओं के तहत एक वर्ष में 10599 आवेदनों की स्वीकृति दी गयी. इसमें आरटीपीएस के तहत प्राप्त 8638 व जनता दरबार से प्राप्त 1961 आवेदन शामिल है. पारिवारिक लाभ योजना से 376 लाभुकों को लाभान्वित कराया गया है. एसडीओ वारिस खां ने बताया कि वे 29 सितंबर 12 को यहां योगदान दिये. उस समय खाद्यान्न उठाव का प्रतिशत 20-25 था.
गरीबों के चुहानी तक अनाज पहुंचाने की सरकारी योजना विफलता के कगार पर पहुंच चुकी थी. हालांकि उन्होंने एक वर्ष में खाद्यान्न व्यवस्था में काफी सुधार किया है. बीपीएल खाद्यान्न का उठाव व वितरण 92 प्रतिशत व अंत्योदय 91 प्रतिशत पर पहुंच गया है. बताया कि बीपीएल के लिए गेहूं उठाव के लक्ष्य 8756.80 क्विंटल के विरूद्ध 8059.21 क्विंटल का पे-इन-स्लीप जमा हो गया है. चावल के कुल लक्ष्य 13135.20 के विरूद्ध 12049.78 क्विंटल का पे-इन-स्लीप जमा हो गया है. अंत्योदय योजना में भी सुधार हुआ है. एक वर्ष के उनके कार्यकाल में 77 नीलाम वाद दायर हुए, जिसमें कुल राशि 1 करोड़ 1 लाख 61 हजार 526 रुपया बैंक व विभिन्न विभागों का फंसा हुआ है. वाद के निबटारे की कार्रवाई तेजी में की जा रही है.
भूमि विवाद के पांच मामलों का आपसी समझौता से निबटारा किया गया है. एसडीओ ने बताया कि अनियमितता के आरोप में 23 डीलरों का लाइसेंस रद्द तो 140 से स्पष्टीकरण पूछा गया है. दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुरनहिया क्षेत्र के 73 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गयी है.