अगवा हरेंद्र साह का कंकाल मिला

तरियानी (शिवहर) : स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरवरपुर गांव के समीप होम पाइप से एक व्यक्ति का कंकाल बरामद किया है. गड्ढा में मछली मारने के दौरान कुछ लोगों की नजर कंकाल पर पड़ी. सूचना पर ग्रामीण जुटे और बाद में पुलिस ने पहुंच कंकाल किलाका. उसके साथ रुद्राक्ष व पत्थर की माला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 8:51 AM

तरियानी (शिवहर) : स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरवरपुर गांव के समीप होम पाइप से एक व्यक्ति का कंकाल बरामद किया है. गड्ढा में मछली मारने के दौरान कुछ लोगों की नजर कंकाल पर पड़ी. सूचना पर ग्रामीण जुटे और बाद में पुलिस ने पहुंच कंकाल किलाका. उसके साथ रुद्राक्ष व पत्थर की माला व शर्ट मिला है. पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नर कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जायेगा. इधर, सरवरपुर गांव के अरविंद कुमार ने दावा किया है कि कंकाल उसके पिता हरेंद्र साह का है.

20 अगस्त 2012 को हरेंद्र साह का तब अपहरण कर लिया गया था, जब वह सुमहुति बाजार से घर जा रहा था. पुत्र अरविंद का कहना है कि नर कंकाल के साथ रुद्राक्ष की माला, पत्थर की माला व शर्ट बरामद हुआ है. ये सभी सामग्री उसके पिता की है. अपराधियों ने उसके पिता का अपहरण कर हत्या कर दी होगी. अपहृत हरेंद्र का भाई नंदलाल साह ने बताया कि मछली मारने के दौरान गांव के कुछ लोगों की नजर कंकाल पर पड़ी.

सूचना मिलते ही एसडीपीओ दीपक रंजन व थानाध्यक्ष श्री सिंह मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश देखा गया. हरेंद्र साह के अपहरण के मामले में नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version