Advertisement
सुविधा नहीं : पीएचसी में नहीं है एंटी रैबिज वैक्सीन, परिजनों में आक्रोश
शिवहर : पिपराही प्रखंड के बसहिया गांव में सोमवार को एक पागल कुत्ता के काट लेने से दर्जन भर लोग जख्मी हो गये, जिसमें छह बच्चे भी शामिल हैं. पीड़ित बच्चों को पीएचसी लाया गया, लेकिन यहां एंटी रैबिज वैक्सीन नहीं मिल सका. इसे ले परिजनों ने विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया. निजी कोष […]
शिवहर : पिपराही प्रखंड के बसहिया गांव में सोमवार को एक पागल कुत्ता के काट लेने से दर्जन भर लोग जख्मी हो गये, जिसमें छह बच्चे भी शामिल हैं. पीड़ित बच्चों को पीएचसी लाया गया, लेकिन यहां एंटी रैबिज वैक्सीन नहीं मिल सका. इसे ले परिजनों ने विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया.
निजी कोष से देंगे दवा को पैसा
रालोसपा महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जगन्नाथ पासवान ने पीएचसी में वैक्सीन नहीं होने की सूचना तुरंत डीएम को दी और इस दिशा में ठोस कार्रवाई करने का आग्रह किया. डीएम ने श्री पासवान को बताया कि वैक्सीन की खरीद करने के लिए सिविल सजर्न को निर्देश दिया जा चुका है. वैसे बच्चों के अभिभावक आवेदन करते हैं तो वे अपने निजी कोष से वैक्सीन की खरीद करने के लिए पैसा उपलब्ध करायेंगे. श्री पासवान ने एक सप्ताह के अंदर एंटी रैबिज वैक्सीन खरीद नहीं किये जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
ये हैं जख्मी बच्चे
कुत्ता के काटने से जख्मी बच्चों में पिपराही गांव के मदन लाल साह का पांच वर्षीय पुत्र गोलू कुमार, बसहिया के सोगारथ पासवान का आठ वर्षीय पुत्र सोनू कुमार व पांच वर्षीय पुत्र मोनू कुमार, दिनेश राय का छह वर्षीय पुत्र सोनू निगम, ललन राउत का छह वर्षीय पुत्र नितेश कुमार व सुरेश पासवान का सात वर्षीय पुत्र राजन कुमार शामिल हैं.
कहते हैं विभागीय अधिकारी
पिपराही पीएचसी के स्टोर कीपर देवेश्वर पांडेय ने बताया कि एक अप्रैल से हीं यहां एंटी रैबिज वैक्सीन नहीं है. स्वास्थ्य प्रबंधक ठाकुर विवेक सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल से दवा व वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement