Loading election data...

जलजमाव के खिलाफ सड़क जाम

भिठ्ठामोड़ चौक पर है वर्षो से जलजमाव की समस्या सुरसंड : भिठ्ठामोड़-चोरौत एनएच-104 पर मुख्य चौक के समीप जलजमाव से आजिज आकर स्थानीय लोगों ने गुरुवार को बांस व बल्ला लगा कर व टायर जला कर सड़क को जाम कर दिया. एक जाम जलजमाव के बीच तो दूसरा जाम सड़क पर किया गया था. सीतामढ़ी-भिठ्ठामोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 7:25 AM
भिठ्ठामोड़ चौक पर है वर्षो से जलजमाव की समस्या
सुरसंड : भिठ्ठामोड़-चोरौत एनएच-104 पर मुख्य चौक के समीप जलजमाव से आजिज आकर स्थानीय लोगों ने गुरुवार को बांस व बल्ला लगा कर व टायर जला कर सड़क को जाम कर दिया. एक जाम जलजमाव के बीच तो दूसरा जाम सड़क पर किया गया था. सीतामढ़ी-भिठ्ठामोड़ सड़क को भी जाम कर दिया गया था. जाम के कारण यात्राियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस परेशानी के शिकार नेपाली यात्राी भी हुए. जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.
लोगों ने की शिकायत
ग्रामीण शिवनाथ साह, सीता सुंदर मुखिया, राजेश झा, देवन पासवान, श्याम लाल कर्ण व रंजीत मिश्र ने बताया कि पूर्व में सीओ को आवेदन देकर जलजमाव से अवगत कराया गया था. इस सड़क से वरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों का भी आना-जाना होता है. अब तक दर्जनों लोग पानी से भरे गड्ढ़े में गिर कर जख्मी व चोटिल हो चुके हैं. सबसे अधिक परेशानी विकलांग, मरीज व स्कूली बच्चों को होती है. ग्रामीणों का कहना था कि अतिक्रमण के कारण समस्या दिन-व-दिन गंभीर होती जा रही है.
अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी
सीओ सुधांशु शेखर, ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्हें देखते ही ग्रामीण उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सीओ ने तुरंत अमीन को बुलाया और सरकारी जमीन की मापी कर एक सप्ताह के अंदर में रिपोर्ट देने को कहा. सीओ ने ग्रामीणों से कहा कि सड़क को शीघ्र अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version