Loading election data...

10 लाख तक के ऋणी को मिलेगा मुद्रा कार्ड

शिवहर : भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थानीय शाखा द्वारा शहर स्थित मंगल भवन में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन एलडीएम प्रदीप कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के रीजनल मैनेजर वितोष मंडल ने कहा कि यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 7:21 AM
शिवहर : भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थानीय शाखा द्वारा शहर स्थित मंगल भवन में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन एलडीएम प्रदीप कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के रीजनल मैनेजर वितोष मंडल ने कहा कि यह योजना गरीब उद्यमियों एवं श्रमिकों के आर्थिक स्वराज में मदद करेगा.
इससे 27 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एवं 112 वित्तीय संस्थान जुड़े हुए हैं. 10 लाख तक के ऋणी एवं जन-धन योजना के तहत खाता खुलवाने वाले को इका लाभ मिलेगा.
ऋणी को मुद्रा कार्ड दिया जायेगा. यह योजना 16 जुलाई 15 से शुरू है. इसमें ऋणी की 20 से 30 प्रतिशत की राशि बैंक में रहेगी. जब ऋण से उद्योग शुरू कर लेंगे तब वे अवशेष राशि निकाल सकेंगे.
मौके पर नबार्ड के प्रतिनिधि आरपी सिंह, शिवेंद्र कुमार सिन्हा, एलआइसी के शाखा प्रबंधक रितेश कुमार, स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अनिल निश्चल समेत अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन वित्तीय सलाहकार दिनेश चंद्र द्विवेदी ने किया.

Next Article

Exit mobile version