Loading election data...

बच्चे घर से लाते हैं प्लेट

बथनाहा : प्रखंड के अधिकांश स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए विभाग को अभी बहुत कुछ करना बाकी है. गुरुवार को प्रभात खबर टीम ने विभिन्न स्कूलों का जायजा लिया. 12.05 बजे मध्य विद्यालय, भवानीपुर उर्दू के प्रधान शिक्षक मो ए रहमान समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे. एमडीएम बन रहा था. बच्चे शोर-गुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 12:33 AM
बथनाहा : प्रखंड के अधिकांश स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए विभाग को अभी बहुत कुछ करना बाकी है. गुरुवार को प्रभात खबर टीम ने विभिन्न स्कूलों का जायजा लिया. 12.05 बजे मध्य विद्यालय, भवानीपुर उर्दू के प्रधान शिक्षक मो ए रहमान समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे.
एमडीएम बन रहा था. बच्चे शोर-गुल कर रहे थे. 12:15 बजे प्रावि भलहा-भलही उर्दू में 10-15 बच्चे मौजूद थे. वे भी घर लौट रहे थे. बच्चों की तस्वीर लेते देख प्रधान मुश्ताक अहमद बाहर आये.
स्कूल में प्लेट खत्म हो गया है. एमडीएम के लिए बच्चे प्लेट लाने घर गये हुए हैं. इसी कारण कम बच्चे दिख रहे हैं. बताया कि छह शिक्षक मौजूद हैं. कुल 193 बच्चे नामांकित हैं. करीब डेढ़ सौ बच्चों की उपस्थिति होती है. प्लेट लेकर घर से स्कूल आ रहे बच्चों क्रमश: अरशद व अरवाज समेत अन्य ने बताया कि रोज खाना नहीं मिलता है. बीच-बीच में एमडीएम बंद रहता है.
प्रावि भलही बिंद टोला का हाल
12:30 बजे प्रावि भलही बिंद टोला पूर्वी में एमडीएम बन चुका था. प्रधान शिक्षिका कंचन कुमारी के अलावा सुधीरा कुमारी व मनमोहन शरण बच्चों को पढ़ा रहे थे. बच्चे बड़े हीं शामिल ढ़ंग से वर्ग कक्ष में थे. प्रधान ने बताया कि शिक्षक की कमी के चलते पठन-पाठन प्रभावित होता है.

Next Article

Exit mobile version